Airtel ने लॉन्च किए फ्री इनकमिंग कॉल वाले नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक, Jio के पास भी नहीं ऐसे रिचार्ज

Join Us icon

Airtel ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स लॉन्च किए हैं। इन प्लान का लाभ उन ग्राहकों को होगा जो कि विदेश सफर करने का प्लान कर रहे हैं या फिर जिन्हें अक्सर अपने काम के कारण विदेश यात्र करनी पड़ती है। एयरटेल द्वारा International Roaming Plan कैटेगरी में कुल तीन रिचार्ज को एड किया गया है। इन रिचार्ज की कीमत 8999 रुपए, 8998 रुपए और 8997 रुपए है। आइए आगे आपको इन रिचार्ज में मिलने वाले लाभ के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Airtel का 8999 रुपए वाला प्लान

अगर बात करें 8,999 रुपए वाले प्लान की तो इस प्लान में यूजर्स को कुल 180 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में 600 मिनट की इनकमिंग कॉल और 600 मिनट इंडिया कॉल करने के लिए मिलेंगे। साथ ही 100 sms फ्री करने के लिए दिए जाएंगे। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार इस प्लान को वही रिचार्ज करा सकते हैं जो यूजर Iran, Kuwait, Oman, Qatar, Russia, Saudi Arabia, UAE और आदि देशों की यात्रा कर रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Jio, Airtel और Vodafone idea को सरकार की तरफ से मिली बड़ी राहत, जानें क्या है पूरा मामला

airtel-international-roming-plan

Airtel का 8,998 रुपए वाला प्लान

इस प्लान में भी 180 दिनों की वैधता दी जा रही है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल का लाभ और 3600 मिनट इंडिया कॉल के लिए मिलेंगे। साथ ही 100 sms फ्री करने के लिए दिए जाएंगे। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार इस प्लान को वही रिचार्ज करा सकते हैं जो यूजर Australia, Canada, China, Friance, Japan, Singapore, USA, UK और आदि देशों की यात्रा कर रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Airtel ने पेश किया 15GB डाटा और OTT सब्सक्रिप्शन वाला नया Recharge, क्या अब होगी Jio को परेशानी

Airtel का 8,997 रुपए वाला प्लान

ऊपर बताए गए दोनों ही प्लान की तरह इस प्लान में भी 180 दिनों की वैधता दी जा रही है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल का लाभ और 3600 मिनट इंडिया कॉल के लिए मिलेंगे। साथ ही 100 sms फ्री करने के लिए दिए जाएंगे। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार इस प्लान को वही रिचार्ज करा सकते हैं जो यूजर Bangladesh, Bhutan, Myanmar, Nepal और Sri Lanka की यात्रा कर रहे हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here