
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की ब्राडबैंड सेवा से जुड़ने वाले ग्राहकों की संख्या 2 मिलियन के पार हो गई है। भारती एयरटेल के लिए यह उपलब्धि कई मायनों में अहम है। 20लाख कस्टमर जुड़ने की खुशी में एयरटेल अपने ब्राडबैंड यूजर्स को मुफ्त डाटा और सब्सक्रिप्शन के रूप में ‘एयरटेल सरप्राइज़’ दे रही है। जिसके माध्यम से एयरटेल ब्रॉडबैंड सेवा के उपभोक्ता लाइफटाइम के लिए ढेर सारा डाटा मुफ्त पा सकते हैं।
एयरटेल सरप्राईज़ प्लान में मिल रहा है 420जीबी तक डाटा लाइफटाइम मुफ्त
एयरटेल द्वारा दिए जा रहे ‘एयरटेल सरप्राइज़’ का लाभ उठाना बेहद आसान है। इसके लिए आपके नीचे बताए गए चंद स्टेप्स फॉलो करने हैं और जीत पाएंगे हर महीने अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा, एयरटेल मूवीज़, टीवी सब्सक्रिप्शन के साथ और भी बहुत कुछ:-
खास बात यह कही जा सकती है कि इसमें मुफ्त डाटा जिंदगी भर के लिए आपके प्लान से जुड़ जाएगा। यह तब तक खत्म नहीं होगा जब तक कि आप प्लान नहीं बदलते।
जियो की फ्री सर्विस पर फिर एयरटेल ने लगाया अड़ंगा
हालांकि कंपनी ने मुफ्त डाटा के लिए कोई स्थाई प्लान की घोषणा नहीं की है। यह आॅटोमैटिक प्राप्त होगा। हमारी जानकारी के अनुसार अब तक अधिकतम 420जीबी प्रति माह मुफ्त डाटा एक यूजर को मिला है। इसके अलावा 85जीबी और 50जीबी की भी सूचनाएं आई हैं।




















