एयरटेल ने लिया बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से पूरी तरह रोमिंग फ्री होगी सर्विस

Join Us icon

रिलायंस जियो ने अपनी एंट्री ग्राहकों को मुफ्त वॉयस कॉल और फ्री इंटरनेट डाटा देने के साथ की थी और अब भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल ने देश की मोबाईल नेटवर्किंग सेवाओं में नये बदलाव की शुरूआत की है। एयरटेल ने अपने नेटवर्क से नेशनल रोमिंग को पूर्णत: हटाने की घोषणा कर दी है।

5 नोकिया फोन जो इस साल भारत में होंगे लॉन्च

एयरटेल ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए यह सूचना दी है कि वह नेशनल रोमिंग को खत्म करने जा रही है। एयरटेल के इस प्लान को लॉन्च करने के लिए खुद भरतीय एयरटेल के फाउंडर और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने 2 मिनट का वीडियो जारी किया और पूरी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि भरतीय एयरटेल के सभी नंबर रोमिंग फ्री हो जाएंगे और इंटरनेशनल रोमिंग में जो भारी-भरकम बिल आता था। उसे भी नए छोटे-छोटे पैक की बदौलत कम कर दिया जाएगा।

एयरटेल ने कहा है कि आगामी 1 अप्रैल से समस्त एयरटेल उपभोक्ताओं के नंबरों पर नेशनल रोमिंग फ्री कर दी जाएगी। इसके बाद एयरटेल यूजर्स द्वारा देश के किसी भी कोने से वॉयस कॉल, मोबाईल डाटा और एसएमएस करने पर कोई भी ​अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा और इसके लिए न ही किसी स्पेशल रोमिंग पैक डलाने की जरूरत होगी।

मोशन आई सेंसर के लैस विश्व का पहला 4के एचडीआर स्मार्टफोन सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड प्रीमियम लॉन्च

अप्रैल की पहली तारीख से एयरटेल के नंबर पर रोमिंग में इनकमिंग जहां पूरी तरह फ्री होगी वहीं आउटगोइंग पर सामान्य कॉल दर की चुकानी होगी। एयरटेल के इस फैसले के बाद यह देखना रोचक होगी कि क्या अन्य कंपनियां भी रोमिंग शुल्क खत्म करती है या कोई यूजर्स जोड़े रखने के लिए लुभावने आॅफर लाती है।

No posts to display