
देश की बड़ी और पुरानी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने बीते दिनों अपने 15 Prepaid Plans के दाम बढ़ाने की घोषणा की थी और ये सभी टैरिफ प्लान कल यानि 26 नवंबर से नई कीमतों के साथ कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट हो गए हैं। एयरटेल इंडिया के इस प्लान्स में कंपनी ने 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है जो एयरटेल यूजर्स को नागवार गुजरी है। ग्राहकों को प्रतिक्रिया देखने के बाद अब एयरटेल कंपनी ने अपने यूजर्स को थोड़ी राहत पहुॅंचाने का प्रयास किया है। Airtel ने 4 प्लान्स पर स्पेशल ऑफर की घोषणा की है जिसके साथ यूजर्स को हर दिन 500MB Data Free प्राप्त होगा।
इन Airtel Plans पर मिलेगा Free Internet data
एयरटेल की ओर से यह 500एमबी डाटा ऑफर चार प्लान्स पर पेश किया गया है जिनमें 265 रुपये, 299 रुपये, 719 रुपये और 839 रुपये वाले टैरिफ प्लान शामिल है। इन सभी प्लान में हर दिन 500एमबी डाटा एक्स्ट्रा दिया जाएगा जो प्लान में मिलने वाले डाटा के साथ ही काम करेगा और प्लान की वैलिडिटी तक वैध रहेगा। बता दें कि ये चारों प्लान पहले क्रमश: 219 रुपये, 249 रुपये, 598 रुपये और 698 रुपये में आते थे लेकिन 26 नवंबर के बाद से इनके दाम बढ़ा दिए गए हैं। यह भी पढ़ें : महंगे हुए AIRTEL के सभी प्रीपेड प्लान, यहां देखें पूरी लिस्ट
मिलेगा यह फायदा
फ्री 500एमबी डाटा बेनिफिट की बात करें तो एयरटेल के 265 रुपये वाले प्लान में हर दिन 1 जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होता है। लेकिन अब ऑफर के तहत इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी नहीं बल्कि 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। यह फ्री ऑफर 28 दिनों के लिए प्राप्त होगा।
एयरटेल का 299 रुपये वाला प्लान भी 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है जिसमें कंपनी की ओर से हर दिन 1.5 जीबी डाटा दिया जाता है। कंपनी द्वारा जारी किए गए ऑफर के हम एयरटेल ग्राहक इस प्लान में हर दिन 2 जीबी इंटरनेट डाटा का लुफ्त उठा सकेंगे।
एयरटेल 719 प्लान को कंपनी की ओर से 84 दिनों के लिए जारी किया गया है। इस प्लान में भी यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन प्राप्त होता है। लेकिन अब ऑफर के तहत 84 दिनों तक एयरटेल यूजर्स इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डाटा का लाभ पा सकेंगे।
एयरटेल 839 प्लान भी 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी की ओर से उपभोक्ताओं को हर दिन 2 जीबी इंटरनल डाटा दिया जाता है। अब नए ऑफर में 500 एमबी डाटा फ्री मिलने के बाद एयरटेल यूजर्स इस प्लान में हर दिन 2.5 जीबी डाटा का इस्तेमाल कर सकेंगे।



















