फ्री IPL देखने के लिए बेस्ट हैं ज्यादा डाटा वाले Airtel, Jio और Vi के ये प्लान

Join Us icon

इंडियन प्रीमियर लीग का बिगुल आज से यानी 31 मार्च से बजने वाला है। इस बार ये इसलिए भी खास होगा क्योंकि सभी मैचों को फ्री अंबानी एंड कंपनी की ओर से दिखाया जाएगा है। जी हां, इस बार आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-16) को मोबाइल फोन, लैपटॉप और टीवी पर फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जा सकेगा। हालांकि, मैच देखने के लिए यूजर्स को ज्यादा इंटरनेट डाटा की जरूरत होगी। इसी को देखते हुए हम डेली 3GB डाटा वाले रिचार्ज प्लान्स की जानकारी देने वाले हैं। आगे आर्टिकल में एयरटेल, जियो, वोडाफोन आइडिया के लिए बेस्ट IPL प्लान के बारे में बताएंगे।

नोट: इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि 3 घंटे के मैच में लिए मोबाइल पर मैच देख रहे दर्शकों को कम से कम 2 जीबी डाटा की जरूरत होगी।

Airtel यूजर्स के लिए बेस्ट IPL प्लान

Airtel ke sabse saste 1gb 2gb 3gb plan

  • Airtel Rs 499 Plan
  • Airtel Rs 699 Plan
  1. एयरटेल का 499 रुपये वाला प्लान: 499 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ डेली 3GB दैनिक डाटा मिलता है। इसके अलावा Airtel तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन और Airtel Xtreme ऐप का सब्सक्रिप्शन दे रहा है। साथ ही प्लान में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस का लाभ मिलेगा।
  2. एयरटेल का 699 रुपये वाला प्लान: एयरटेल 3GB रिचार्ज प्लान की कीमत 699 रुपये है और यह 56 दिनों की वैधता व डेली 3GB डाटा से लैस है। इस प्लान में 56 दिनों के लिए Amazon Prime मेंबरशिप मिलती है। साथ ही फ्री कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस का लाभ मिलता है।

नोट: अन्य लाभों की बात करें तो एयरटेल के दोनों प्लान में अनलिमिटेड 5जी डाटा, अपोलो 24×7 सर्किल सब्सक्रिप्शन, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक, फ्री हेलो ट्यून का लाभ मिलता है।

Jio यूजर्स के लिए बेस्ट IPL प्लान

jio launch 6 new cricket recharge plan
Image Credit: business standard
  • Jio Rs 219 Plan
  • Jio Rs 399 Plan
  • Jio Rs 999 Plan
  1. जियो का 219 रुपये वाला प्लान: रिलायंस जियो 219 रुपये वाले रिचार्ज में डेली 3GB डाटा के साथ 14 दिनों की वैधता दी जा रही है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस का लाभ भी मिलता है। अगर देखा जाए तो इस प्लान में कुल 44GB डाटा मिलता है।
  2. जियो का 399 रुपये वाला प्लान: Jio के 399 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ डेली 3GB हाई-स्पीड डाटा का लाभ दिया जाता है। वहीं, इस प्लान में वैधता के दौरान 6GB अतिरिक्त डाटा ऑफर किया जा रहा है। इस हिसाब से प्लान में कुल 90GB डाटा यूजर्स को मिलेगा। रिचार्ज में डाटा के अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस भी ऑफर किए जा रहे हैं।
  3. जियो का 999 रुपये वाला प्लान: Jio के इस प्लान की कीमत 999 रुपये है और इसमें भी डेली 3GB डाटा मिलता है। यह पैक 40 जीबी अतिरिक्त डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस का लाभ देता है।

नोट: इन तीनों प्लान में ग्राहक इंटरनेट अनलिमिटेड 5G डाटा का उपयोग कर पाएंगे। साथ ही जियो ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन यूजर्स को मिलता है।

Vi यूजर्स के लिए बेस्ट IPL प्लान

vi-logo

  • Vi Rs 359 Plan
  • Vi Rs 499 Plan
  • Vi Rs 601 Plan
  • Vi Rs 699 Plan
  • Vi Rs 901 Plan
  1. वोडाफोन आइडिया का 359 रुपये वाला प्लान: Vi का सबसे किफायती 3GB डाटा पैक का प्राइस 359 रुपये है। यह 28 दिनों की वैधता के साथ आता है और प्रति दिन 3GB डेली डाटा प्रोवाइड कराता है। वहीं, इस पैक में 2GB डाटा डिलाइट भी मिलता है, जो आपके डेली डाटा खत्म होने पर सक्रिय हो जाता है। इसके अलावा, 359 रुपये का Vi प्रीपेड प्लान भारत में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच रात को अनलिमिटेड डाटा भी प्रदान करता है। अन्य लाभों की बात करें तो इसमें डाटा रोलओवर, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस शामिल हैं। पैक वीआई मूवीज और टीवी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
  2. वोडाफोन आइडिया का 499 रुपये वाला प्लान: वीआई 499 रुपये वाले प्लान में प्रति दिन 3 जीबी डाटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस और 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। साथ ही रिचार्ज में केंड डाटा रोलओवर, ‘बिंज ऑल नाइट’ जैसे लाभ और हर महीने 2GB तक डाटा का बैकअप बिना किसी अतिरिक्त लागत के मिलता है। इतना ही नहीं प्लान में तीन माह के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
  3. वोडाफोन आइडिया का 601 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में डेली 3GB डाटा के साथ ही 16जीबी एक्सट्रा डाटा मिलता है। वहीं, एक साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसके अलावा रिचार्ज में केंड डाटा रोलओवर, ‘बिंज ऑल नाइट’ जैसे लाभ और हर महीने 2GB तक डाटा का बैकअप बिना किसी अतिरिक्त लागत के मिलता है। इतना ही नहीं प्लान में तीन माह के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिन है।
  4. वोडाफोन आइडिया का 699 रुपये वाला प्लान: वीआई 699 रुपये वाले प्लान में प्रति दिन 3 जीबी डाटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस और 56 दिनों की वैधता के साथ आता है। साथ ही रिचार्ज में केंड डाटा रोलओवर, ‘बिंज ऑल नाइट’ जैसे लाभ और हर महीने 2GB तक डाटा का बैकअप बिना किसी अतिरिक्त लागत के मिलता है।
  5. वोडाफोन आइडिया का 901 रुपये वाला प्लान: वीआई 699 रुपये वाले प्लान में प्रति दिन 3 जीबी डाटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस और 70 दिनों की वैधता के साथ आता है। साथ ही रिचार्ज में केंड डाटा रोलओवर, ‘बिंज ऑल नाइट’ जैसे लाभ और हर महीने 2GB तक डाटा का बैकअप बिना किसी अतिरिक्त लागत के मिलता है। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर रिचार्ज में एक साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन और 16जीबी एक्सट्रा डाटा मिलता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here