जियो के टक्कर में एयरटेल लाया है एक और बेहद सस्ता 4 वोएलटीई स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 1,349 रुपये

Join Us icon

कुछ दिन पहले ही हमनें खबर प्रकाशित की थी कि कॉर्बन कंपनी के साथ मिलकर अपना 4जी स्मार्टफोन पेश करने वाली कंपनी एयरटेल अभी बाजार में और भी स्मार्टफोन लाने वाली है। वहीं आज एयरटेल ने स्मार्टफोन कंपनी सेलकॉन के साथ मिलकर एक और एंडरॉयड फोन इंडियन मार्केट में उतारा दिया है। एयरटेल का यह फोन आॅफर के तहत सिर्फ 1,349 रुपये में मिलेगा।

एक्सक्लूसिव: 2 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा जियोनी का पहला बेज़ल लेस डिसप्ले वाला फोन एम7 पावर

एयरटेल सेलकॉन 4जी स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत 2,849 रुपये है लेकिन एयरटेल ग्राहकों को आॅफर्स के तहत यह फोन ​सिर्फ 1,349 रुपये का पड़ेगा। नियम व शर्तों की बात करें तो इस फोन के साथ हर एयरटेल यूजर को 3 साल यानि 36 महीनों तक हर माह कम से कम 169 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। जिससे पहले 18 महीने बाद यूजर को 500 रुपये का रिफंड मिलेगा तथा अगले अगले 18 महीने पूरे होने के बाद 1,000 रुपये वापस मिलेंगे।

airtel-phone

इस तरह 2,849 रुपये वाले इस फोन पर एयरटेल की ओर से 1,500 रुपये वापस कर दिए जाएंग और फोन की वेल्यू यूजर को 1,349 रुपये की पड़ेगी। वहीं यदि कोई यूजर प्रतिमाह 169 रुपये का रिचार्ज नहीं कराता चाहता तो वह पहले 18 महीनों में 3,000 रुपये तथा अगले 18 महीनों में भी 3,000 रुपये का रिचार्ज कर इस आॅफर का लाभ उठा सकते हैं।

वोडाफोन दे रहा है 177 रुपये में 28जीबी डाटा,​ क्या जियो से बेहतर है यह प्लान

4जी स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन को 4-इंच की स्क्रीन पर पेश किया गया है। यह फोन एंडरॉयड मार्शमेलो आधारित है तथा 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर रन करता है। इस फोन में 1जीबी रैम के साथ 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

गाय के साथ लें सेल्फी और जीतें ईनाम, जागरूकता के लिए शुरू हुआ अनूठा ​अभियान

फोन के रियर पैनल पर 3.2-मेगापिक्सल तथा फ्रंट पैनल पर 2-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर दिए गए हैं। यह एक 4जी वोएलटीई फोन डुअल सिम फोन है तथा इसमें 1,500एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन में आपको एयरटेल ऐप्लीकेशन्स प्रीलोडेड मिलेंगी।

No posts to display