जियो से टक्कर में एयरटेल लाया है 399 रुपये में 84जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें प्लान की पूरी सच्चाई

Join Us icon

रिलायंस जियो ने भारतीय बाजार में अपनी 4जी सर्विस लॉन्च के साथ ही पूरे बाजार को बदल कर रख दिया। जियो की ही देन है कि आज भारत विश्व में सबसे कम दर पर डाटा और कॉलिंग सेवा देने में सक्षम हुआ है। ​जियो का दावा है कि भारत में वह सबसे कम कीमत पर 4जी सेवा मुहैया करा रहा है और इसके तहत कंपनी ने 399 रुपये का प्लान लॉन्च किया था। जहां जियो यूजर 84 दिनों के लिए 84जीबी डाटा का लाभ ले सकते हैं। हालांकि भारत की नंबर एक सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल जियो को हर मामले में कड़ी टक्कर दे रही है। हाल जियो के जवाब में हाल में एयरटेल ने भी 399 रुपये में 84जीबी डाटा का प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की वैधता भी 84 दिनों की है।

भारतीय मोबाइल बाजार में एयरटेल के इस प्लान को लेकर काफी चर्चा है और कई लोग शिकायत भी कर रहे हैं कि उन्हें यह आॅफर नहीं मिल रहा है। ऐसे में हमने एयरटेल के 399 प्लान के बारे में जानना चाहा और सबसे पहले एयरटेल की वेबसाइट पर गए। यहां हमें ऐसा कोई भी प्लान नहीं दिखा। इस खबर को सबसे पहले बिजनेस टूडे ने किया है।

देखें रिलायंस जियोफोन की पहली झलक वीडियो में

इसके बाद हमने ​रिटेल स्टोर से जानकारी ली। यहां नजफगढ़ स्थित मनोज कम्यूनिकेशन के संजय गोस्वामी ने हमें बताया कि ”एयरटेल ने 399 रुपये का प्लान लॉन्च किया है लेकिन यह प्लान सभी के लिए नहीं है। यूजर को आॅफर के माध्यम से जानकारी दी जा रही है और कुछ लोगों को ही यह आॅफर मिल रहा है।”

नवरात्रि से शुरू होगी जियोफोन की डिलिवरी, भारी ​मांग की वजह से कंपनी हुई देरी

आपको यह आॅफर मिला है या नहीं इसके लिए आप अपने माई एयरटेल ऐप से जानकारी ले सकते हैं। एयरटेल ने फिलहाल 349 रुपये का प्लान लॉन्च किया है जिसके तहत 28जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी अलग-अलग यूजर के लिए अलग-अलग प्लान पेश कर रही है जिसे माई एयरटेल ऐप से देखा जा सकता है। ये सिंगल टाइम आॅफर हैं जिसे आप एक बार ही ​पा सकते हैं।

हमनें एयरटेल के इस प्लान के बारे में और जानकारी ली तो पता चला कि किसी को 399 रुपये में 70जीबी डाटा मिला है तो किसी को कुछ और। हर किसी को इस प्लान पर एक जैसा बेनिफिट नहीं मिल रहा है।

No posts to display