एयरटेल ने लॉन्च किया सुपरफास्ट ब्रौडबैंड सेवा, फ्री कॉल के साथ 100 एमबीपीएएस स्पीड

Join Us icon

भारत की प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी ने एयरटेल किसी भी मामले में जियो से पीछे रहना नहीं चाहती। जियो के वेलकम आॅफर की तुलना में कंपनी ने 249 रुपए में 10जीबी 4जी डाटा और 250 रुपए में 15जीबी 4जी डाटा प्लान को लॉन्च किया है। वहीं अब एयरटेल ने सुपरफास्ट ब्राडबैंड सेवा की शुरुआत की है। कंपनी ने वी-फाइबर नाम से अपनी सेवा लॉन्च की है।

वी-फाइबर सेवा की शुरुआत फिलहाल चेन्नई से की गई है लेकिन कंपनी का दावा है कि जल्द ही एयरटेल के ब्रॉडबैंड नेटवर्क के माध्यम से देश भर में उपलब्ध होंगी। इसके तहत उपभोक्ताओं को 100 एमबीपीएस तक की गति से इंटरनेट सेवा मुहैया कराई जाएगी। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एयरटेल ने जानकारी दी कि यह सेवा जल्द ही देश के 84 अन्य शहरों में भी उपलब्ध होगी। एयरटेल के वी-फाइबर सर्विस की सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि इसके माध्यम से आप देश भर में मुफ्त कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं। फ्री कॉलिंग का लाभ किसी भी नेटवर्क पर उठाया जा सकता है।

एयरटेल दे रहा है 259 रुपये में 15जीबी 4जी डाटा, जानें पूरा प्लान

एयरटेल की सुपरफास्ट ब्रॉडबैड सेवा वेक्टराइजेशन तकनीक पर आधारित है। यूरोप में इसी तकनीक पर ब्रॉडबैंड सेवा दी जा रही है और इसे सबसे बेहतर नेटवर्क कहा गया है। वी-फाइबर सेवा का लाभ यदि एयरटेल के वर्तमान उपभोक्ता लेना चाहते हैं तो उन्हें किसी तरह का कोई अतिरिक्त शुल्क चुकाना नहीं होगा सिफ अपने इंटरनेट मॉडम को अपग्रेड करना होगा।

एप्पल आईफोन के साथ रिलायंस जियो की सभी सेवाएं 15 महीने तक मुफ्त

हालांकि एयरटेल द्वारा मॉडल के कीमत की जानकारी नहीं दी गई है। परंतु कंपनी ने इतना जरूर कहा है कि मासिक शुल्क में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा। लॉन्च के साथ ही एयरटेल ने नए यूजर्स के लिए तीन महीने के लिए अनलिमिटेड ट्रायल ऑफर दिया है। वहीं यह भी जानकारी दी है​ कि यदि उपभोक्ता सेवा से संतुष्ट नहीं हैं तो कनेक्शन वापस कर सकते हैं। उन्हें मोडम की पूरी राशी वापस कर दी जाएगी।

तो क्या रिलायंस जियो नहीं देगी मुफ्त कॉलिंग

हालांकि इस क्षेत्र में भी कंपनी को कड़ी टक्कर रिलांयस जियो से मिलने वाली है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने जानकारी दी है कि फाइबर आॅप्टिक्स की टेस्टिंग कर रही है जिसके माध्यम से कंपनी 1जीबीपीएस तक की गति से इंटरनेट सेवा प्रदान करने में सक्षम होगी। इस प्लान के लिए ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस की शुरूआती कीमत 500 रुपए होगी।

लॉन्च के दौरान रिलायंस के चैयरमेन मुकेश अंबानी ने कहा था कि कंपनी फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) सर्विस की भी टेस्टिंग कर रही है और इस सेवा को गीगाफाइबर नाम से पेश किया जाएगा। इस सेवा के तहत 1 जीबीपीएस तक की नेटवर्क स्पीड मिलेगी।

ऐसे में जब रिलायंस​ जियो दस्तक देगा तो मोबाइल 4जी की तरह इंटरनेट ब्रॉडबैंड का खेल भी दिलचस्प हो जाएगा।

No posts to display