Airtel दे रहा है 499 रुपये में 56 दिनों तक 2 जीबी 4G डाटा प्रतिदिन, एक साथ पेश किए ये तीन शानदार प्लान

Airtel, Reliance Jio और Vodafone Idea ने इस महीने की शुरूआत में ही साफ कर दिया था कि ये टेलीकॉम कंपनियां देश में अपने टैरिफ प्लान्स बढ़ाने वाली है। Reliance Jio ने जहां 6 दिसंबर को अपने नए प्लान जारी कर दिए थे वहीं Airtel और Vodafone Idea के नए टैरिफ प्लान 3 दिसंबर से बाजार में आ चुके हैं। तीनों कंपनियों को प्राइस बढ़ाने के बाद यूजर्स की नाराजगी का शिकार होना पड़ा है। और शायद यही वजह है कि Airtel ने अपने उपभोक्ताओं को थोड़ा शांत करने के उद्देश्य से तीन और नए प्लान मार्केट में उतार दिए हैं। Airtel ने ये प्लान 28 दिन और 56 दिनों की वेलिडिटी के साथ लॉन्च किए हैं जो यूजर्स को डाटा और कॉलिंग का बेनिफिट देंगे। इन प्लान्स की कीमत क्रमश: 219 रुपये, 399 रुपये और 499 रुपये है।
Airtel 219 रुपये प्लान
एयरटेल ने यह प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया है जो 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के तहत उपभोक्ताओं को हर दिन 1 जीबी 4G डाटा दिया जा रहा है। यानि पूरी वेलिडिटी के दौरान Airtel यूजर कुल 28 जीबी डाटा का यूज़ कर पाएंगे। प्रतिदिन डाटा के साथ ही उपभोक्ताओं को कंपनी की ओर से हर दिन 100एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। वहीं Airtel यूजर्स हेलो ट्यून्स, अनलिमिटेड विंक म्यूज़िक तथा एयरटेल एक्सट्रीम ऐप भी यूज़ कर पाएंगे।
Airtel 399 रुपये प्लान
एयरटेल का यह प्लान 56 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है जिसका यूज़ प्रीपेड ग्राहक कर पाएंगे। बता दें कि प्लान्स अपडेट होने के बाद Airtel का कोई भी प्लान 56 दिनों के लिए नहीं था। 399 रुपये वाले इस प्लान में यूजर्स को 56 दिनों तक हर दिन 1.5 जीबी 4G डाटा दिया जाएगा जो पूरे महीने में प्रतिदिन के हिसाब से 84 जीबी डाटा। इस प्लान में कंपनी की ओर से हर दिन 100एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। वहीं Airtel यूजर्स को हेलो ट्यून्स, अनलिमिटेड विंक म्यूज़िक तथा एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का एक्सेस भी मिलेगा।
Airtel 499 रुपये प्लान
499 रुपये की कीमत वाला यह प्लान भी Airtel कंपनी द्वारा 56 दिनों की वेलिडिटी के साथ पेश किया गया है जो प्रीपेड यूजर्स के लिए है। इस प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 2 जीबी 4G डाटा दिया जा रहा है। यानि पूरे प्लान की वेलिडिटी के दौरान एयरटेल उपभोक्ता कुल 112 जीबी डाटा का यूज़ कर पाएंगे। इसके साथ ही इस प्लान में भी कंपनी की ओर से हर दिन 90एसएमएस भी दिए जाएंगे और Airtel यूजर्स हेलो ट्यून्स, अनलिमिटेड विंक म्यूज़िक तथा एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का यूज़ कर पाएंगे।
कॉलिंग बेनिफिट की बात करें तो Airtel ने अपने इस तीनों प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग दी है। ये कॉल लोकल व एसटीडी नंबरों के साथ ही रोमिंग के दौरान भी फ्री रहेगी। एयरटेल एफयूपी लिमिट हटाते हुए अपने यूजर्स को ऑन-नेटवर्क तथा ऑफ-नेटवर्क दोनों नंबरों फ्री कॉलिंग दे रही है। यानि Airtel यूजर्स किसी भी कंपनी के नंबर पर फ्री कॉलिंग कर सकते हैं।