Airtel ने पेश किए नए वर्क फ्रॉम होम प्लान, 399 रुपए में मिलेगा 50 GB डाटा

Join Us icon

लॉकडाउन के कारण घर से काम कर रहे यूजर्स के लिए लगभग सभी टेलीकॉम कंपनी नए प्लान की पेशकश कर रही हैं। मुसीबत की इस घड़ी में कंपनियां एक से बढ़कर एक प्लान पेश कर रही हैं। इसी को देखते हुए भारती एयरटेल ने चार नए वर्क फ्रॉम होम प्लान पेश किए हैं। यह स्पेशल कॉर्पोरेट प्लान्स हैं, जिनके लिए कंपनी ने अलग से साइट भी शुरू की है।

इन प्लान्स इंटरनेट डाटा के साथ ही जूम कॉन्फ्रेंसिंग ऐप और जी सूट जैसी सर्विसेस का एक्सेस फ्री में दिया जा रहा है। बता दें कि पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है। इसलिए इन प्लान के अंदर दिए जाने वाले लाभ आपके लिए काफी काम आ सकते हैं। इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन पीरियड में जानें कौन सी कंपनी दे रही है क्या फायदा, Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea
airtel-work-from-home-plan
कंपनी ने 1099 रुपए, 200 और 399 रुपए के प्लान को पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने इन प्लान के साथ एक हॉटस्पॉट डिवाइस प्लान Corporate Mi-Fi भी पेश किया है, जिसकी कीमत 3999 रुपए है। इस प्लान में 12 महीने की वैधता के साथ हर महीने 50 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलते हैं।

इसके अलावा कंपनी के 1099 रुपए कॉर्पोरेट ब्रॉडबैंड प्लान में भी कई शानदार ऑफर मिलते हैं। इसमें हाई स्पीड इंटरनेट के साथ Wifi राउटर और 1 Static IP फ्री दिया जा रहा है। हालांकि, इस प्लान में मिलने वाले डाटा और कॉलिंग को लेकर जानकारी नहीं दी गई है।

इसके अलावा कंपनी के 399 रुपए वाले प्लान में एक महीने की वैधता के साथ 50 जीबी का डाटा दिया जा रहा है। वहीं, कंपनी 200 रुपए महीने वाले रिचार्ज में 35 जीबी का डाटा मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: TRAI ने Jio, Airtel, Vodafone Idea और MTNL की लगाई क्लास, जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि एयरटेल के पास ऐसे तीन प्लान हैं जो हर दिन 2 जीबी इंटरनेट डाटा देते हैं। ये प्लान 298 रुपये, 349 रुपये और 449 रुपये के हैं। सबसे पहले 298 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह प्लान 28 दिनों वेलिडिटी के साथ आता है। इसी तरह एयरटेल के 349 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों के लिए डाटा के साथ वॉयस कॉलिंग भी फ्री मिल रही है और Airtel अपने 449 रुपये वाले प्लान को 56 दिनों की वेलिडिटी के साथ उपलब्ध करा रही है। इस प्लान में भी 2जीबी प्रतिदिन डाटा के साथ फ्री कॉलिंग और हर दिन 100एसएमएस की सुविधा यूजर्स को दी जा रही है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here