
एक ओर जहां महीनो तक मुफ्त सर्विस देने वाली रिलायंल जियो ने अपने टैरिफ प्लान महंगे कर लोगों को चौंका दिया है वहीं देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स के लिए खास तोहफा लेकर आई है। एयरटेल की ओर से कंपनी के मासिक प्लान्स पर अब 100 प्रतिशत यानि पूरे के पूरे पैसे वापस दिए जा रहे हैं।
अब व्हाट्सऐप पर सेंट मैसेज कर सकेंगे डिलीट, जानें क्या है तरीका
एयरटेल की ओर से दिवाली आॅफर के नाम पर एक स्क्रीन चलाई जा रही है। इस आॅफर के तहत 348 रुपये व इससे ज्यादा के रिचार्ज पर एयरटेल ग्राहकों को पैसा वापस दिया जा रहा है। एयरटेल की ओर से दिया जा रहा कैशबैक यूजर को एक बार में नहीं बल्कि 7 रिचार्ज में थोड़ा-थोड़ा करके वापस किया जाएगा।
यादि आप 348 रुपये या 349 रुपये वाले प्लान से अपन नंबर रिचार्ज करते हैं तो पहला रिचार्ज करते ही आपको 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके बाद अगले 6 महीने तक आप जब इन्ही मूल्य के रिचार्ज करेंगे तो 6 माह तक 50 रुपये आपके अकाउंट में क्रेडिट होते रहेंगे। यादि रिचार्ज होगा 349 रुपये का और कैशबैक मिलेगा 350 रुपये का।
इसी तरह 399 रुपये, 548 रुपये और 549 रुपये के रिचार्ज पर पहले महीने में 75 रुपये का कैशबैक मिलेगा तथा अगले 7 माह तक हर महीने 40रुपये यूजर्स के अकाउंट में क्रेडिट होंगे। इस तरह से हर एयरटेल यूजर को 1 रिचार्ज के पूरे पैसे वापस मिल जाएंगे।
कुछ ही मिनटों में आॅउट-आॅफ-स्टॉक हो गया एप्पल का ये सबसे महंगा फोन
हालांकि यह आॅफर कब तक लागू होगा इस बाबत कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन फिलहाल यह आॅफर कंपनी की ओर से चालू रखा गया है। इस आॅफर का लाभ उठाने के लिए एयरटेल यूजर को एयरटेल पेमेंट बैंक के जरिये रिचार्ज कराना होगा तथा इसी बैंक में रिचार्ज के पैसे रिफंड होंगे। एयरटेल द्वारा वापस दिए गए पैसे का उपयोग यूजर किसी भी कार्य में कर सकते हैं।




















