एयरटेल लाया है 300जीबी 4जी डाटा का प्लान, क्या आप मानेंगे यह है जियो सस्ता प्लान?

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/11/airtel--e1633333353973.jpg

कुछ दिनों पहले ही रिपोर्ट सामनें आई थी जिसमें कहा गया था कि जियो की वजह से देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के मुनाफे में आई 76 फीसदी की कमी आई है। लेकिन बाजार की प्रतिस्पर्धा को देखते हुए एयरटेल ने कम होने मुनाफे के बावजूद ऐसा प्लान पेश किया है जो जियो के सबसे सस्ते प्लान से भी सस्ता पड़ रहा है। इस प्लान के अंतर्गत एयरटेल 300 जीबी इंटरनेट डाटा दे रहा है।

अपने ग्राहकों के लिए एयरटेल ने 300जीबी का डाटा प्लान पेश किया है। यह एक वार्षिक प्लान है ​जिसका मूल्य 3,999 रुपये है। इस प्लान के अंतर्गत 3,999 रुपये का रिचार्ज कराने पर एक साल के लिए 300जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। डाटा के साथ ही पूरे साल के लिए अनलि​मिटेड नेशनल वॉयस कॉल भी मुफ्त दी जा रही है तथा हर दिन के लिए यूजर्स को 300 एसएमएस मिलेगा।

इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके तहत मिलने वाला डाटा एक साथ ही कस्टमर्स को दे दिया जाएगा। फिर एयरटेल चाहें तो इसे एक दिन में खत्म कर सकते हैं और चाहें तो एक साल तक चला सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर कंपनी ने इस प्लान पर एक यह भी शर्त रखी है कि 300जीबी डाटा में से 25जीबी डाटा ग्रा​हकों को पहले महीने में ही यूज़ करना होगा। यानि पहले माह में 25जीबी डाटा यूज़ करने के बाद बाकी बचा हुआ डाटा कस्टमर्स अपनी मन मर्जी से यूज़ कर सकते हैं।

रिलायंस जियो के प्लान से कंपेयर करें तो ​एयरटेल का यह सालाना 3,999 रुपये वाला प्लान प्रति माह सिर्फ 334 रुपये का पड़ेगा। वहीं समान बेनिफिट देने वाला ​रिलायंस जियो का प्लान 399 रुपये का पड़ता है। अर्थात् जो लोग ज्यादा इंटरनेट यूज़ करते हैं उनके लिए प्लान काफी लाभदायक होगा।