Airtel ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ बिल्कुल फ्री मिलेगा नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन, जानें कैसे

एयरटेल अपने यूजर्स को लुभाने की पूरी कोशिश में लगी हुई है। हाल ही में कंपनी ने यूजर्स के लिए अनलिमिटेड ‘हेलो ट्यून्स’ सेट करने का ऑफर पेश किया था, जिसमें प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को 129 रुपए या इससे ज्यादा की कीमत का रिचार्ज कराना होगा। वहीं, अब कंपनी ने रीवार्ड्स प्रोग्राम #AirtelThanks का विस्तार किया है।
इस प्रोग्राम के तहत 1,099 रुपए या उससे महंगे एयरटेल वी फाइबर प्लान इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को कई ऑफर्स दिए जाएंगे। ऑफर्स में नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, ज़ी5 और एयरटेल टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है। कुछ ऐसे ही लाभ का ऐलान कंपनी पहले भी कर चुकी है Airtel ने कुछ ऐसे ही फायदे का ऐलान बीते साल अगस्त में किया था। कंपनी ने अक्टूबर महीने में अपने कुछ पोस्टपेड यूज़र्स को मुफ्त नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन देना शुरू किया था।
1,099 रुपए वाला वी-फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान
इस प्लान की कीमत 1,099 रुपए है। इसमें यूजर्स को हर महीने 300जीबी डाटा मिलेगा, जिसकी स्पीड 100 एमबीपीएस की होगी। इसके साथ इसमें रोलओवर की सुविधा मिलेगी। सााथ ही 500 जीबी डाटा वन टाइम बोनस के तौर पर मिलेगा। इस प्लान के साथ ग्राहकों को तीन महीने का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, एक साल के लिए अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन, जी5 का सब्सक्रिप्शन और एयरटेल टीवी का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Airtel ने रिवाइज किए दो प्लान, फ्री में मिल रहा 4 लाख रुपए का बीमा
1,599 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
इस प्लान में यूजर्स को 600 जीबी डाटा 300 एमबीपीएस की स्पीड पर हर महीने मिलेगा। वहीं, इस प्लान में यूज़र्स को एक बार 1000 जीबी डाटा बोनस के तौर पर मिलेगा। साथ ही ग्राहकों को तीन महीने का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, एक साल के लिए अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन, जी5 का सब्सक्रिप्शन और एयरटेल टीवी का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Jio या Airtel, जानें 299 रुपये में किस नेटवर्क पर मिलेगा ज्यादा फायदा
1,999 रुपए वाला ब्रॉडबैंड प्लान
एयरटेल ब्रॉडबैंड यूजर्स को 1,999 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटेड डाटा 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ मिलेगा। इसके अलाव इस प्लान के साथ भी एयरटेल थैंक्स ऑफर्स बाकी प्लान जैसे ही हैं।