Jio को भी पानी पिलाते हैं Airtel के ये 4 सस्ते रिचार्ज, 28 दिन नहीं पूरे महीने मिलती है वैधता

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/09/Airtel-recharge-plan.jpg

Airtel ने भारतीय बाजार में कुछ माह पहले 109 रुपये, 111 रुपये, 128 रुपये और 131 रुपये के मंथली टैरिफ प्लान को पेश किया था। इन प्लान की खासियत यह थी कि यह रिचार्ज 28 दिन के बजाए 30 दिन और 31 दिन की वैधता के साथ मार्केट में लाए गए थे। ऐसे में Airtel के ये प्लान उन लोगों के लिए बेहद अच्छे कहे जा सकते हैं जिनके फोन पर ज्यादातर इनकमिंग कॉल आती है। आइए आगे आपको Airtel के इन सभी रिचार्ज प्लान की जानकारी विस्तार से देते हैं।

Airtel के मंथली चार नए रिचार्ज

Airtel Rs 109 Recharge Plan

अगर बात करें एयरटेल के 109 रुपये वाले प्लान की तो यह एक स्मार्ट पैक है जो कि 30 दिन की वैधता के साथ आता है। वहीं, इस प्लान में यूजर्स को 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। वहीं, प्लान में 200MB का डाटा ग्राहकों को दिया जाता है। इसके अलावा रिचार्ज में लोकल व एसटीडी पर कॉलिंग के लिए आपसे 2.5 पैसा प्रति सेकेंड की दर से चार्ज किया जाएगा। एसएमएस पर आपको लोकल में 1 रुपये और एसटीडी एसएमएस में 1.5 रुपये का शुल्क चुकाना होगा। इसे भी पढ़ें: देखें Airtel के डेली 2GB Data वाले Prepaid Recharge, इंंटरनेट के साथ कॉलिंग और SMS भी मिलेंगे फ्री

Airtel Rs 111 Recharge Plan

इस प्लान में मिलने वाले लाभ बिल्कुल 109 रुपये रिचार्ज जैसे ही हैं। लेकिन, इस प्लान में यूजर्स को 1 महीने की मंथली वैधता मिलती है। यानी कि यदि महीना 31 दिन की का है तो आपको पूरे 31 दिन की वैलिडिटी मिलेगी और यदि महीना 30 दिन की है तो आपको 30 दिन ही वैधता मिलेगी। इसका आशय यह है कि अगर आप जुलाई महीने में 5 तारीख को 111 रुपये का रिचार्ज करवा रहे हैं तो अगले रिचार्ज की तारीख अगस्त में 5 ही होगा।

प्लान के वैधता के बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। इसके साथ ही 200एमबी का डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा रिचार्ज में लोकल व एसटीडी पर कॉलिंग के लिए आपसे 2.5 पैसा प्रति सेकेंड की दर से चार्ज किया जाएगा। मैसेज की बात की जाए तो लोकल मैसेज पर 1 रुपये और एसटीडी मैसेज पर अपको 1.5 रुपये का शुल्क चुकाना होगा।

Airtel Rs 128 Recharge Plan

अगर बात करें Rs 128 वाले इस मंथली प्लान रिचार्ज की तो इसमें आपके फूल वैल्यू मिलती है। यानी कि कॉलिंग के लिए पूरू 128 रुपये का वैल्यू मिलेगा। रही बात कॉलिंग शुल्क की तो 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से चार्ज किया जाता है। वहीं, वीडियो कॉल के लिए 5 पैसे प्रति सेकेंड और डाटा चार्ज 50 पैसे प्रति एमबी की दर से शुल्क लिया जाता है।  इसके अलावा SMS के लिए 1 रुपये लोकल व 1.5 रुपये एसटीडी मैसेज के लिए पैसे देने होंगे।

Airtel Rs 131 Recharge Plan

एयरटेल के 131 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यह बिल्कुल 128 रुपये वाले प्लान की तरह ही है। इस प्लान सिर्फ वैधता का अंतर है। 128 रुपये के रिचार्ज में 30 दिन की वैधता मिलती है। वहीं, 131 रुपये वाले प्लान में 1 महीने यानी मंथली वैधता दी जाती है। वहीं अंतर यह भी है कि इसमें आपको पूरा 131 रुपये का बेनिफिट मिलता है। रही बात कॉलिंग और डाटा की तो कॉलिंग के लिए कंपनी 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से शुल्क चार्ज कर रही है। वहीं एसएमएस के लिए लोकल पर 1 रुपया और एसटीडी पर 1.5 रुपये शुल्क देना होगा। डाटा के लिए कंपनी 50 पैसे प्रति एमबी चार्ज कर रही है। कुल मिलाकर कहें तो यह प्लान साफ तौर पर इनकमिंग कॉल और थोड़े आउट गोइंग के लिए है। इसमें डाटा बहुत महंगा है। इसे भी पढ़ें: Airtel डाटा, बैलेंस और एसएमएस चेक करने का सबसे आसान तरीका, जाने यहां

Airtel का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान

अगर बात करें एयरटेल के सबसे सस्ते प्लान की तो कंपनी के पास 99 रुपये वाला एक रिचार्ज मौजूद है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यह जियो को तगड़ी चुनौती देता है क्योंकि प्लान में कॉलिंग, डाटा और वैधता के साथ ही एसएमएस का लाभ मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को 200एमबी का डाटा, 99 रुपये का टॉकटाइम और 28 दिन की वैधता मिलती है। VI के 99, 107 और 111 रुपये के प्लान के आगे, Jio, Airtel और BSNL भी हैं फेल