Airtel डाटा, बैलेंस और SMS चेक करने का सबसे आसान तरीका, जानें यहां

airtel-data-balance-sms-check-online-ussd-codes

इस आर्टिकल में आज हम आपको एयरटेल बैलेंस चेक करने के सबसे आसान तरीके की जानकारी देने वाले हैं। प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहक आगे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सिम में बचे हुए टॉकटाइम, डाटा, एसएमएस के बारे में कभी भी और कहीं भी जानकारी पा सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे चेक करकें एयरटेल बैलेंस।

ऐसे करें Airtel डाटा, बैलेंस और SMS चेक

1. Airtel डाटा बैलेंस चेक

यूएसएसडी कोड का उपयोग करके एयरटेल डाटा/इंटरनेट बैलेंस चेक किया जा सकता है। इसके लिए एयरटेल यूजर्स को *123*10# डायल करना होगा। यह प्रीपेड ग्राहकों के लिए है।

2. Airtel SMS बैलेंस चेक

यूएसएसडी नंबर कोड का उपयोग करके एयरटेल एसएमएस बैलेंस चेक करने के लिए प्रीपेड ग्राहकों को अपने फोन से *121*7# डायल करना होगा।

3. Airtel plan validity ऐसे करें चेक

अपने एयरटेल नंबर पर प्लान और वैधता की जांच के लिए प्रीपेड यूजर्स को फोन से *121*2# डायल करना होगा।

4. Airtel talktime बैलेंस चेक ऐसे करें

एयरटेल मेन बैलेंस या टॉकटाइम चेक करने के लिए ग्राहकों को अपने फोन से *123# डायल करना होगा।

5. Airtel postpaid पर डाटा बैलेंस ऐसे करें चेक

एयरटेल थैंक्स ऐप के अलावा, ग्राहक एयरटेल पोस्टपेड डेटा उपयोग की जांच के लिए *121# डायल कर सकते हैं।

365 days bsnl cheapest recharge plan unlimited calling data sms

देखें काम के Airtel USSD CODE

पर्पस Airtel यूएसएसडी कोड
मैन बैलेंस चेक *123#
नंबर चेक *282#
ऑफर्स *121#
टॉक टाइम लोन *141# or call 52141
डाटा लोन कोड *141# or call 52141
मिस कॉल अलर्ट सर्विस *888#
अनलिमिटेड पैक्स *121*1#
वॉयस और रोमिंग पैक्स *222#
पोस्टपेड करंट बिल प्लान चेक SMS “BP” To 121
पोस्टपेड ड्यू/पेंडिंग अमाउंट चेक SMS “OT” To 121
पोस्टपेड बिल पेमेंट चेक SMS “PMT” To 121
पोस्टपेड करंट प्लान यूसेज चेक SMS “UNB” To 121
2जी यूजर्स के लिए एयरटेल डाटा बैलेंस *121*9#

Airtel थैंक्स ऐप पर करें बैलेंस चेक

एयरटेल प्रीपेड और पोस्टपेड बैलेंस के मेन बैलेंस, डेली डाटा, एसएमएस और बहुत कुछ जानकारी को Airtel Thanks ऐप के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: जानें कितने रूपये में मिलेगा Jio, Airtel और Vi का 5G Internet! सरकार ने किया बड़ा खुलासा

  • सबसे पहले Airtel Thanks app को अपने डिवाइस पर Google Play Store या Apple ऐप स्टोर से डाउनलोड करें
  • ऐप खोलें और अपने एयरटेल मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करें।
  • अब ऐप पर ‘सर्विसेज’ सेक्शन में जाएं (आपको यह सबसे नीचे बाईं ओर मिलेगा)
  • वहां, आपको अपने सक्रिय रिचार्ज, डेटा उपयोग, एसएमएस बैलेंस और बहुत कुछ का जानकारी मिलेगी।
  • ऐप आपके एयरटेल रिचार्ज पैक की वैधता भी दिखाएगा।

Airtel की वेबसाइट पर चेक करें बैलेंस

  • सबसे पहले लिंक पर क्लिक करके या Google पर एयरटेल सेल्फकेयर की सर्च करके एयरटेल सेल्फकेयर (वेबसाइट) पर जाएं।
  • आपको यहां अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन नंबर पर ओटीपी का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं।
  • लॉग इन करने के बाद, आपको एक डैशबोर्ड दिखाई देगा जो आपके एयरटेल नंबर बैलेंस को दिखाएगा। आप मेन बैलेंस, एसएमएस बैलेंस, एयरटेल इंटरनेट बैलेंस और बहुत कुछ देख सकते हैं।

airtel-1

Airtel कस्टमर केयर से बात कर चेक करें बैलेंस

आप एयरटेल के टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबरों के माध्यम से एयरटेल दैनिक डेटा बैलेंस, टॉकटाइम और बहुत कुछ देख जानकारी हासिल कर सकते हैं।

  • इसके लिए अपने फोन से 121 एयरटेल कस्टमर केयर सपोर्ट पर कॉल करें।
  • अपने एयरटेल नेटवर्क से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए 198 डायल करें।
  • DND सर्विस को चालू करने के लिए 1909 डायल करें।
  • एयरटेल रिचार्ज के लिए 123 डायल करें।

सवाल-जवाब (FAQ)

एयरटेल का 1 महीने का पैक कितने का है?

एयरटेल 319 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 1 माह वैधता वाला सबसे सस्ता रिचार्ज है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 2GB डाटा, 100 SMS/दिन, और Wynk Music और बहुत कुछ मिलता है।

एयरटेल डाटा प्लान

  • Rs 58 प्लान में 3GB डाटा मिलता है।
  • Rs 65 प्लान में 4GB डाटा मिलता है।
  • Rs 98 प्लान में 5GB डाटा और विंक म्यूजिक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है।
  • Rs 118 प्लान में 12GB डाटा मिलता है।
  • Rs 148 प्लान में 15GB डाटा मिलता है।
  • Rs 149 प्लान में 1GB डाटा और 30 दिन के लिए एयरटेल एक्स्ट्रीम की मेंबरशिप मिलती है।

एयरटेल का मोबाइल नंबर कैसे निकाले?

Airtel का नंबर चेक करने के लिए आप *282# USSD Code का इस्तेमाल कर सकते है या इसके अलावा आप *121*2# या *121*9# इन दोनों से भी Airtel का नंबर निकाल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here