Airtel का एक और बड़ा कदम, इस राज्य में बंद की अपनी 3G सर्विस

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2016/12/airtel-office.jpg

Airtel ने आज भारतीय टेलीकॉम बाजार में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने उत्तर भारत के हरियाणा राज्य में अपनी 3G सर्विस को बंद कर दिया है। कई सालों इंडियन टेलीकॉम मार्केट में मौजूद रहने और करोड़ों लोगों को 3G इंटरनेट कनेक्टिविटी तथा अपनी सेवाएं प्रदान करने के बाद अब Airtel 3G पूरे देश में बंद होने के कगार पर है। Airtel ने अपनी 3G को बंद करने की शुरूआत जहां जून महीने में कलकत्ता शहर से की थी, वहीं अब पूरे हरियाणा राज्य में 3G को बंद करने की घोषणा के साथ ही Airtel ने न सिर्फ अपने ग्राहकों बल्कि अन्य टेलीकॉम कंपनियों को भी चौंका दिया है।

Airtel अपनी 3G सर्विस को बंद कर 4G सर्विस को और भी बेहतर बनाना चाहती है। Bharti Airtel यह पहले ही बता चुकी है कि कंपनी इंडिया में अपनी 3G सर्विस को बंद करने जा रही है। कलकत्ता से शुरूआत करने के बाद अब हरियाणा में Airtel ने 3G नेटवर्क को हटाना शुरू कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि हरियाणा में Airtel की 3G टेक्नोलॉजी को हटाने का काम शुरू हो गया है जो कुछ ही दिनों में पूरी तरह से संपन्न कर दिया जाएगा। राज्य से 3G हटाए जाने की बाद वहां इस कनेक्टिविटी पर कोई भी फोन व सिम कार्ड नहीं चलेगा तथा इस नेटवर्क यूजर को सीधे 4G नेटवर्क पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।

Airtel के अनुसार हरियाणा में 3G को बंद करने के साथ ही 4G नेटवर्क को अपग्रेड करने का काम शुरू हो गया है। Airtel ने बताया है कि उन्होंने अपने ग्राहकों को मैसेज व नोटिफिकेशन्स भेजकर पहले ही चेताना शुरू कर दिया है कि उन्हें अपने 3G हैंडसेट और 3G सिम को अपग्रेड कराकर 4G में बदल लेना चाहिए। जो लोग अभी 3G वाला पैक यूज़ कर रहे हैं और उनके पास 4G सिम व फोन है तो उन्हें कंपनी खुद से ही 4G प्लान पर अपग्रेड कर देगी। गौरतलब है कि Airtel ने 3G को तो बंद कर दिया है लेकिन कंपनी यूजर अभी भी 2G नेटवर्क एक्सेस कर पाएंगे

बता दें कि Airtel देश की पहली निजी टेलीकॉम कंपनी है जिसने इंडिया में 3G नेटवर्क की शुरूआत की थी। कंपनी ने 3G नेटवर्क को बेंगलुरु से शुरू किया था जो आज देश के सभी कोनों में मौजूद है। लेकिन अब Airtel ने अपनी 3G सर्विस को बंद करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने देश में अपने 3G नेटवर्क को हटाना शुरू कर दिया है और Airtel के इस कदम से इंडियन टेलीकॉम मार्केट की पूरी सूरत बदलने वाली है।

यह है Airtel का प्लान

Airtel अभी तक सर्किल में 3G नेटवर्क देने के लिए 900 MHz band spectrum का यूज़ कर रही थी। लेकिन अब 3जी नेटवर्क को बंद करने के बाद इन्हीं बैंड स्पेक्ट्रम को नए सिरे से फ्रेम किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि 900 MHz फ्रीक्वेंसी पर चलने वाले इन band spectrum की फ्रीक्वेंसी में कोई तब्दिली नहीं की जाएगी और 900 MHz पर ही कंपनी 4G कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी।

3G के लिए यूज़ हो रहे 900 MHz band spectrum को अपग्रेड करने के लिए Airtel कंपनी L900 टेक्नोलॉजी का यूज़ करेगी। इस तकनीक के जरिये स्पेक्ट्रम बैंड कर फ्रिक्वेंसी समान रहेगी लेकिन इसी फ्रिक्वेंसी पर 3G की बजाय 4G सिग्लन मिलेंगे। आपको थोड़ा समझा दें कि किसी भी बैंड स्पेक्ट्रम की फ्रिक्वेंसी जितनी ज्यादा होती है उसकी पावर उतनी की कम होती जाती है। ऐसे में 900 MHz फ्रिक्वेंसी वाले ये स्पेक्ट्रम ज्यादा पावरफुल तरीके से 4G सिग्नल दे पाएंगे।

य​ह भी पढ़ें : Jio यूजर्स के लिए जरूरी सूचना! अभी भी कर सकते हैं बिल्कुल मुफ्त वॉयस कॉल, कंपनी ने बताया तरीका

गौरतलब है कि Airtel अभी 2300 Mhz और 1800 Mhz बैंड पर अपनी 4G सर्विस दे रही थी। वहीं अब 900 MHz फ्रिक्वेंसी वाले बैंड स्पेक्ट्रम भी पूरी तरह से 4G नेटवर्क की प्रदान करेंगे। 900 MHz बैंड पर 4G नेटवर्क दिए जाने के घर के अंदर, बेसमेंट में या फिर किसी भी इंडोर जगहों पर फोन नेटवर्क ज्यादा क्लियर व बेहतर तरीके से आएंगे। यानि एक ओर जहां Airtel अपनी 3G सर्विस को बंद करेगी वहीं दूसरी ओर एयरटेल नेटवर्क पर 4G सर्विस पहले से ज्यादा फास्ट हो जाएगी।