जियो की टक्कर में एयरटेल ने भी अपग्रेड किए 4 नए प्लान, मिलेगा ढ़ेर सारा 4जी डाटा

Join Us icon

कल ही रिलायंस जियो ने ‘जियो रिपब्लिक डे 2018’ आॅफर के तहत अपने नए 8 प्लान्स पेश किए हैं। जियो के ये प्लान्स 26 जनवरी से लागू होने वाले है। जियो के इस धमाकेदार आॅफर के तुरंत बाद देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भी अपने प्लान्स में बदलाव कर दिए हैं। एयरटेल ने नए चेजेंज के साथ अपने प्लान पेश किए हैं जो भरपूर डाटा के साथ रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। यह जानकारी हमें दिल्ली नजफगढ़ स्थित मनोज टेलीकॉम से संजय गोस्वामी ने दी है।

199 रुपये प्लान
एयरटेल अपने 199 रुपये वाले प्लान में अब ग्राहकों को हर दिन 1.4जीबी इंटरनेट डाटा दे रही है। यह प्लान 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है और इस हिसाब से ग्राहकों को प्लान में 39 जीबी से भी अधिक 4जी डाटा प्राप्त होगा। इसके साथ ही प्लान में लोकल, नेशनल और रोमिंग वॉयस कॉल फ्री दी जा रही है।

airtel-offer-2

349 रुपये प्लान
एयरटेल अपने इस प्लान में ग्राहकों को ढ़ेर सारा डाटा दे रही है। यह प्लान भी 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है और इसमें 70 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। यह 70 जीबी डाटा यूजर्स अकाउंट में हर दिन 2.5 जीबी के हिसाब से क्रे​डिट होगा। इस प्लान में भी लोकल, नेशनल और रोमिंग वॉयस कॉल फ्री दी जा रही है।

448 रुपये प्लान
कंपनी की ओर से यह प्लान 82 दिनों की वैधता के साथ पेश किया गया है। इस प्लान में कंपनी अपने ग्राहकों को हर दिन 1.4जीबी 4जी डाटा दे रही है। यानि कस्टमर्स को तकरीबन 115 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही लोकल, नेशनल और रोमिंग वॉयस कॉल अनलिमिटेड फ्री मिलेगी।

399 रुपये में लॉन्च हुआ डुअल सिम वाला डीटेल डी1 प्लस, 26 जनवरी को होगी पहली सेल

509 रुपये प्लान
एयरटेल का यह प्लान 448 रुपये वाले प्लान की तरह ही हर दिन 1.4 जीबी 4जी डाटा ​प्रदान कर रहा है। यह प्लान 90 दिनों की वेलिडिटी के साथ पेश किया जिस हिसाब से ग्राहकों को 126 जीबी 4जी डाटा प्राप्त होगा। इस प्लान में भी अनलिमिटेड नेशनल वॉयस कॉल मिलेगी जो रोमिंग में भी फ्री रहेगी।

No posts to display