खत्म हो सकती है एयरटेल और वोडाफोन में मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग

Join Us icon

भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में आए दिन नए नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। तमाम कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए सस्ते टैरिफ प्लान्स के साथ मुफ्त इंटरनेट डाटा तथा वॉयस कॉलिंग की सुविधा दे रही है। सस्ते तथा लुभावने पैक्स के बीच एक खबर चौंकाने वाली आई है कि देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और वोडाफोन अपने पहले से जारी प्लान्स में चेंज कर सकती हैं और यह बदलाव इनकी फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग पर लगाम लगा सकता है।

इस खबर को सबसे पहले टेलीकॉम टॉक वेबसाइट द्वारा प्रकाशित किया गया है। इस वेबसाइट के अनुसार यह जानकारी दी गई है कि कंपनी आज रात से ही इस प्लान कर लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह जानकारी अलग—अलग सूत्रों से मिली है एयरटेल द्वारा इसे प्रमाणिक नहीं किया गया है। इस बाबत 91मोबाइल्स ने जब एयरटेल से संपर्क साधा तो इस बारे में कंपनी ने स्पष्ट तौर से मना कर दिया और प्लान बदलने के बारे में कोई भी जानकारी न होने की बात कही।

जियो इफेक्ट: एयरटेल का मुनाफा हुआ बेहद कम

रिपोर्ट के अनुसार अनुसार एयरटेल और वोडाफोन अपने अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग वाले प्लान में फेरबदल कर सकती है। एयरटेल अपने 145 रुपये तथा 345 रुपये वाले प्लान और वोडाफोन अपने 148 रुपये तथा 348 रुपये वाले प्लान में बदलाव ला सकती है जिसमें किसी भी किसी भी नेटवर्क पर की जाने वाली नेशनल वॉयस कॉल की सीमा लिमिटेड की जा सकती है।

एयरटेल
airtel-v-fiber1 91Mobiles
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल भी दोनों प्लान्स में दिन तथा सप्ताह के हिसाब से कॉलिंग मिनट की सीमा बनाई जा सकती है जिसके बाद अतिरि​क्त मिनट पर शुल्क देना होगा।

इसके तहत 145 रुपये वाले प्लान में आॅन-नेटवर्क कॉलिंग के लिए 1200 मिनट दी जा सकती है जिसकी वैधता एक सप्ताह होगी। इसी के साथ एयरटेल ग्राहक प्रतिदिन वाला आॅफर भी चुन सकते हैं जिसमें एक दिन के लिए 300 आॅन-नेटवर्क मिनट दी जाऐगी।
145 रुपये वाले प्लान में कंपनी की ओर से यूनिक नंबर पर सात दिन के लिए 100 मिनट भी दी सकती है। तीनों आॅफर्स में तय मिनट सीमा पूरी हो जाने पर 10 पैसा प्रति मिनट का चार्ज देना होगा।

अक्षय कुमार ने शहीदों के लिए कही दिल की बात, आप भी जरूर सुनें

345 रुपये वाला प्लान भी 145 रुपये वाले प्लान की तरह की ही काम करेगा तथा ​तय मिनट सीमा पूरी हो जाने पर ग्राहकों को 30 पैसा प्रमि मिनट का शुल्क देना होगा।

वोडाफोन
voda-photo-credit 91Mobiles
देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी वोडाफोन अपने 148 रुपये तथा 348 रुपये वाले प्लान्स के त​हत दी जाने वाली अ​सीमित वॉयस कॉलिंग को हटाकर 300 मिनट प्रतिदिन की लिमिट पर ला सकती है।

इस बदलाव के बाद 148 रुपये वाले प्लान में एक दिन में 300 मिनट पूरे हो जाने पर किसी भी अन्य कॉल के लिए 10 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से चुकाने होंगे। तथा 348 रुपये वाले प्लान में 300 मिनट की सीमा पूरी होने के की जाने वाली लोकल या एसटीडी कॉल पर 30 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से शुल्क देना होगा।

No posts to display