
रिलायंस जियो की भारत में लॉन्चिंग देश के टेलीकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी हलचल मानी जा रही है। जियो की एंट्री ने जैसे पूरे बाज़ार को ही बदल कर रख दिया। अब एक ताजा रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल को जियो को आने से भारी नुकसान उठाना पड़ा है। आंकड़ो के मुताबिक साल की तीसरी तिमाही में एयरटेल के नेट प्रॉफिट में 55 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
अक्षय कुमार ने शहीदों के लिए कही दिल की बात, आप भी जरूर सुनें
गौरतलब है कि रिलायंस जियो की फ्री सर्विसेज़ के बाद अन्य कंपनियों को भी अपने टैरिफ प्लान्स का मूल्य कम करना पड़ा है और इसका सीधा असर कंपनियों के मुनाफे पर पड़ रहा है। कुछ दिनों पहले जहां वोडाफोन को लेकर यह सामने आया था कि कपंनी किसी आइडिया या रिलायंस जियो के साथ मर्ज़ हो सकती है। वहीं एयरटेल के आकंड़े भी कंपनी के नुकसान को बयान कर रहे हैं।
सर्वे में यह बात सामने आई है कि साल 2016 के अंत में एयरटेल का तीन महीने का नेट प्रॉफिट 504 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है जोकि कंपनी के अनुमानित औसतन लाभ 965 करोड़ रुपये से काफी कम है। ईटी का कहना है कि इस हानि की वजह एयरटेल द्वारा डाटा और वॉयस पैक के दाम कम किया जाना तथा कई यूजर्स को कंपनी को छोड़ देना शामिल है।
एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल का मानना है कि नए ऑपरेटर के आ जाने से कंपनी के रेवेन्यू और मार्जिन पर असर पड़ा है। जिसके चलते कंपनी को अपने प्लान पर बेहद कम कीमत पर देने पड़े तथा कई सर्विसेज को फ्री रखना पड़ा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि एयरटेल का रेवेन्यू मार्केट शेयर 33 पर्सेंट के साथ अभी तक के उच्च स्तर पर भी रहा है।
इंस्टाग्राम के ये फिल्टर्स देंगे आपकी सेल्फी को नया अहसास
आपको बता दें कि वर्ष 2015-2016 की अंतिम तिमाही में एयरटेल को नेट प्रॉफिट 1,108 करोड़ रुपये था जो गत वर्ष 504 करोड़ रुपये तक ही रहा। साल की तीसरी तिमाही के बार करें तो गत वर्ष एयरटेल ने 23,336 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है जो साल 2015-2016 में 24,006 करोड़ रुपये था। आंकड़ों से साफ हो जाता है कि जियो का मार्केट में उतरना एयरटेल के लिए कितना हानिकारक साबित हो रहा है।