AIWA ने भारत में दिवाली से पहले लॉन्च किए हाई-फाई साउंड क्वालिटी वाले प्रीमियम स्पीकर, जानें क़ीमत और खूबियां

Join Us icon

AIWA ने भारत में नेक्स्ट जेनेरेशन स्पीकर लॉन्च किए हैं। कंपनी ने दिवाली से पहले AIWA MI-X सीरीज़ और AIWA SB-X सीरीज़ के स्पीकर पेश किए हैं। AIWA के लेटेस्ट प्रीमियम स्पीकर हाई क्वालिटी साउंड ऑफ़र करते हैं। AIWA के सभी लॉन्च किए सभी वायरलेस स्पीकर हाई पावर बैटरी और दमदार साउंड आउटपुट के साथ मार्केट में उतारे गए हैं, जिन्हें इनडोर या आउटडोर इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां हम आपको AIWA के लेटेस्ट लॉन्च किए गए स्पीकर्स के बारे में पूरी डिटेल में बता रहे हैं।

AIWA MI-X Series

AIWA की MI-X Series के दो स्पीकर MI –X450 PRO ENIGMA और MI –X 150 Retro Plus X है। MI –X450 PRO ENIGMA को कंपनी ने रेटरो स्टायल डिजाइन के साथ पेश किया है जो दमदार साउंड ऑफर करता है। इसमें ट्रिपल ड्राइव सेटअप, Bluetooth 5.0 औब बिल्ट इन लिथियम आयन बैटरी दी गई है। नए कॉम्पैक्ट MI –X 450 PRO ENIGMA स्पीकर 50 Hz से 15 KHz तक की फ्रीक्वेंसी सपोर्ट करते हैं। इसके साथ ही इसमें कस्टम इजिनियर्ड ऑडियो लिमिटर लगाया है गया है जो डिस्टोरेशन फ्री साउंट और मैक्सिमम वॉल्यूम ऑफर करता है। MI –X450 PRO ENIGMA को दो वायरलेस माइक के साथ पेश किया गया है, जिसकी मदद से इको, बेस, ट्रिबल और वॉल्यूम कंट्रोल भी किया जा सकता है।

MI-X 150 Retro Plus X की बात करें तो इसमें AIWA की बेस्ट साउंड फर्स्ट फिलॉस्फी झलकती है। इस स्पीकर में बेस्ट इन-क्लास टेक्नोलॉजी और हाी क्वालिटी ऑडियो कॉम्पोनेट्स दिए गए हैं। MI –X 150 Retro Plus X स्पीकर का साउंड आउटपुट शानदार है, जिसमें हाई इफिसिएंसी एम्पलिफायर – क्लास एच और एबी के साथ डुअल लिंक टेक्नोलॉजी दी गई है। MI –X450 PRO ENIGMA और MI –X 150 Retro Plus X कंपनी के प्रीमियम प्रोडक्ट हैं जो लग्जरी ऑडियो एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। इसके कीमत की बात करें तो MI –X450 PRO ENIGMA स्पीकर को 59,990 रुपये और MI –X 150 Retro Plus X स्पीकर को 24,990 रुपये की क़ीमत में पेश किया गया है।

aiwa-speaker

AIWA SB-X series

AIWA की SB-X350 series के तीन स्पीकर SB-X350A, SB-X350J और SB-X30 को मार्केट में पेश किया गया है। SB-X350J की बात करें तो यह हाई परफॉर्मेंस डेस्क स्पीकर है। यह स्पीकर – Qualcomm aptX HD (हाई रेजलूशन ऑडियो) सपोर्ट करता है। इसमें Bluetooth 5.0 की कनेक्टिविटी दी है। SB-X350J में दो कस्टम डिजाइन 40 mm एक्टिव ऑडियो ड्राइवर दिए है। इसमें Type – C चार्जिंग पॉइंट दिया है। यह स्पीकर तीन घंटे की चार्जिंग में 5 घंटे का बैकअप ऑफ़र करता है। यह भी पढ़ें : दिवाली से पहले Samsung का तोहफ़ा, 2500 रुपये सस्ता हुआ Galaxy A21s स्मार्टफोन, जानें नए दाम

SB-X 350 की बात करें तो कॉम्पैक्ट पोर्टेबल स्पीकर है। इसमें 40w का स्पीकर दिया है। इसके साथ ही SB-X 350 स्पीकर में Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया है। इसके साथ ही SB-X 350 A शानदार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस ऑफर करता है। SB-X350A और SB-X350J दोनों ही TWS मल्टी लिंक टैक्नोलॉजी के साथ पेश किए गए हैं। वहीं SB-X30 स्पीकर एक्टिव लाइफस्टायल के लिए शानदार गैजेट है। यह IP67 रेटिंग के साथ आता है। SB-X30 स्पीकर में 1200mAh की बैटरी दी है जो सिंगल चार्ज में 15 घंटे का बैकअप ऑफर करता है। यह स्पीकर न सिर्फ हल्का है बल्कि यह हाइपर बेस और बिल्ट इन माइक के साथ पेश किया गया है। SB-X350A, SB-X350J और SB-X30 की क़ीमत क्रमश: 19,990 रुपये, 17,990 रुपये और 2,799 रुपये है। यह भी पढ़ें : Black Shark 4S Pro गेमिंग स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक, Snapdragon 888+ चिपसेट और 144Hz डिस्प्ले के साथ हो सकता है लॉन्च

लेटेस्ट वीडियो : 25 हज़ार रुपये के बजट में टॉप स्मार्टफोन

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here