इस कंपनी ने भारत में लॉन्च की नई TV रेंज, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Join Us icon

AIWA नाम की कंपनी ने भारतीय बाजार में कंज्यूमर प्रोडक्ट्स एलएलपी ऑडियो-वीडियो एंटरटेनमेंट प्रोडक्ट्स को पेश किया है। कंपनी ने इसके अंदर दमदार फीचर्स वाले प्रीमियम स्मार्ट 4k अल्ट्रा हाई डेफिनेशन एलईडी टीवी के साथ ही स्मार्ट होम ऑडियो सिस्टम, वायरलेस हेडफोन और पर्सनल ऑडियो प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है।

लॉन्च के मौके पर AIWA का प्रतिनिधित्व करने वाले जैफरी एलन गोल्डबर्ग ने कहा, “हमने भारत के गतिशील बाजार में अपार संभावनाओं को देखते हुए इस ब्रांड को यहां लॉन्च करने का फैसला लिया है।” इसके अलावा AIWA इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनमीत चौधरी ने कहा कि हम आने वाले सालों में भारत में 200 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।

AIWA ने 75-इंच 4K UHD स्मार्ट टीवी, 55 इंच का QLED स्मार्ट टीवी, 58-इंच 4के अल्ट्र स्मार्ट टीवी और एक 45-इंच, 43-इंच और 20का अलट्रा स्मार्ट टीवी को पेश किया। इसमें सबसे बड़ी हाईलाइट्स Quantum Dots लाइट एमिटिंग टेक्नोलॉजी, सुपरलेटिव रेजोल्यूशन, क्वांटम स्मार्ट HDR, वॉइस कमांड टेक्नोलॉजी से युक्त एंड्रॉइड OS है जिन्हें पेश किया जाएगा।

इन एलईडी टीवी की कीमत 7,999 रुपए से 1,99,999 लाख रुपये तक है। इसके अलावा AIWA ने स्मार्ट होम ऑडियो सिस्टम, वॉइस-इनेबल्ड ब्लूटुथ स्पीकर और पर्सनल ऑडियो प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज भी पेश की है। कंपनी ने फिलहाल हर साल 2 लाख यूनिट्स बेचने का लक्ष्य रखा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here