स्टाइलस के साथ भारत में लॉन्च होगा Alcatel V3 Ultra फोन, डिजाइन आया सामने

Join Us icon
Highlights

  • Alcatel फोन का डिजाइन TCL 50 Pro NxtPaper जैसा दिखता है।
  • Alcatel V3 Ultra में कई यूज-केस आधारित डिस्प्ले मोड्स जैसे Read, Watch, Scroll और Create का सपोर्ट मिल सकता है।
  • स्टाइलस के साथ आप ड्रॉ, साइन, नोट्स लिख सकते हैं और जरूरी चीजों को हाइलाइट भी कर सकते हैं।

भारत में Alcatel की वापसी का पहला स्मार्टफोन Alcatel V3 Ultra होगा। इसकी घोषणा Madhav Sheth ने की है, जो भारत में इस फोन की लॉन्चिंग की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए फोन का नाम और डिजाइन शेयर किया है। डिवाइस के बॉक्स पर Alcatel की फ्रेंच विरासत को हाइलाइट किया गया है और यह भी दर्शाया गया है कि अब यह भारत में उपलब्ध है या यहीं पर बनाया जा रहा है। पोस्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इसके साथ स्टाइलस सपोर्ट मिलेगा। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।

Alcatel V3 Ultra की पहली झलक

  • माधव सेठ ने अपने एक्स पोस्ट में कहा है कि वह सभी जानकारी का खुलासा नहीं कर सकते, लेकिन डिवाइस के ब्लैक बॉक्स संस्करण की पहली झलक शेयर करते हुए उत्साहित हैं।

  • उन्होंने दावा किया है कि यह फोन एलीगेंस और क्लास की झलक देता है, हालांकि हमें अभी इसे प्रत्यक्ष रूप से देखना बाकी है।
  • खुशकिस्मती से, फोन के बॉक्स पर डिजाइन का एक स्केच दिखाया गया है। इसमें बाईं ओर गोल कैमरा मॉड्यूल दिखाई देता है, जिसमें तीन कैमरा लेंस और एक फ्लैशलाइट मॉड्यूल मौजूद हैं। फोन के फ्रंट में सेंटर पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है, जो सेल्फी कैमरा को होस्ट करेगा।
  • फोन के स्केच के ठीक बगल में स्टाइलस की सिलुएट भी नजर आती है, जिसकी पुष्टि पहले ही हो चुकी है। Alcatel India द्वारा किए गए एक X पोस्ट के अनुसार, यह स्टाइलस यूजर्स को स्केच करने, साइन करने, नोट्स लिखने (स्क्रिबल) और जरूरी हिस्सों को हाइलाइट करने की सुविधा देगा। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि स्टाइलस बॉक्स में मिलेगा या अलग से खरीदना होगा।
  • Alcatel V3 Ultra का लुक काफी हद तक TCL 50 Pro NxtPaper जैसा प्रतीत होता है, जिसे सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था।
  • फोन के साइड बटन भी काफी हद तक TCL फोन जैसे ही दिखते हैं। इसमें वॉल्यूम रॉकर, पावर बटन और एक नया बटन नजर आता है, जो संभवतः NxtPaper Key की तरह काम कर सकता है। जो लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं, उन्हें बता दें कि TCL 50 Pro NxtPaper में NxtPaper Key एक टू-स्टेज स्लाइडर है। इसे स्लाइड करने पर डिस्प्ले मोनोक्रोम Ink Mode में बदल जाता है। इस मोड में आइकॉन्स वायरफ्रेम स्टाइल में दिखाई देते हैं और नोटिफिकेशन साइलेंट हो जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि यह मोड बैटरी लाइफ को भी बढ़ाता है।
  • Alcatel India ने इन अटकलों की फिलहाल पुष्टि नहीं की है, लेकिन इसके हालिया पोस्ट्स से उम्मीद ज़रूर बढ़ी है। अपनी एक ताजा X पोस्ट में कंपनी ने खुलासा किया है कि फोन में “एक बिल्कुल नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी” होगी, जो आंखों के लिए सहज होगी और इम्पैक्ट के मामले में दमदार साबित होगी।
  • एक X पोस्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि स्मार्ट स्क्रीन में कई यूज-केस आधारित डिस्प्ले मोड्स का सपोर्ट मिलेगा, जैसे कि Read, Watch, Scroll और Create आदि।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here