अब यह कंपनी देगी भारत में मुफ्त इंटरनेट सेवाएं

Join Us icon

मोबाइल में आप जियो की फ्री इंटरनेट सेवा का उपयोग कर रहे हैं। वहीं भारत में 400 रेलवे स्टेशनों पर गूगल द्वारा फ्री इंटरनेट सेवा प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में नया नाम है अलीबाबा। यह चीनी कंपनी भी भारत में जल्द फ्री इंटरनेट सर्विस प्रदान कर रही है। अलीबाबा द्वारा देश में मुफ्त इंटरनेट सेवाएं देने के साथ पब्लिक स्थानों को वाईफाई हॉटस्पॉट से भी जोड़ने की बात कही जा रही है।

बिजनेस इन्साईडर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अलीबाबा जल्द ही भारत में मुफ्त इंटरनेट मुहैया करा सकती है और इसके लिए ट्राई के साथ-साथ देश की टेलीकॉम कंपनियों और वाईफाई प्रोवाइडर्स से बात कर रही है।

शाओमी रेडमी नोट 4एक्स लॉन्च, वेलेंटाईन्स डे पर होगी पहली सेल

रिपोर्ट के मुताबिक अलीबाबा मोबाइल बिज़नेस के ओवरसीज़ बिज़नेस के प्रेसिडेंट जैक हुआंग का कहना है कि उनका प्रयास भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर करना तथा कम कीमत पर डाटा प्रदान करना है। इसके लिए कंपनी भारत में इंटरनेट सर्विस प्रदाताओं के साथ मिलकर कार्य करना चाहती है ​तथा इस के लिए कंपनियों से टाईअप भी कर रही है।
गौरतबल है कि अलीबाबा चीन की प्रमुख इंटरनेट कंपनी है। यूसी ब्राउजर को हर कोई जानता है यह ब्राउजर अलीबाबा ग्रुप का ही है।

हो गया खुलाया 5.2-इंच स्क्रीन के साथ आाएगा मोटो जी5 प्लस

आपको बता दें कि सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त वाई-फाई की सेवाएं गूगल द्वारा भी उपलब्ध कराई जा रही है तथा यूजर्स को कम कीमत पर इंटरनेट डाटा प्रदान करने की राह में रिलायंस जियो भी कार्यरत है। उम्मीद है कि अलीबाबा का यह प्रयास डिजिटल इंडिया की राह में विकासशील कदम साबित होगा।

No posts to display