चीन को डबल झटका, Amazon ने इन 19 चाइनीज ब्रांड को किया बैन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/07/amazon-online-shopping.jpg

ऑनलाइन खरीदारी का चलन पिछले कुछ वर्षों में काफी बढ़ गया है। आज हम घर बैठे ऑनलाइन घर के राशन से लेकर अपने कपड़े तक सबकुछ मंगवा सकते हैं। काफी तेजी से बढ़ रहे इस ई-कॉमर्स साइट की दिग्गज कंपनी Amazon के फेक रिव्यू स्कैम के बारे में आपने भी सुना होगा। इस स्कैम के तहत कुछ सेलर्स अपनी प्रोडक्ट की विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए लोगों को गिफ्ट वाउचर्स देते थे और उनसे फेक रिव्यू लिखवाते थे। इसी को देखते हुए अमेजन ने बड़ा कमद उठाते हुए अपने प्लेटफॉर्म पर 19 चीनी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड्स को बैन कर दिया है। इन ब्रांड्स पर आरोप था कि वह ग्राहकों को उनके प्रोडक्ट के बारे में सकारात्मक रिव्यू लिखने के लिए गिफ्ट कार्ड की पेशकश कर रहे थे।

बैन हुए प्रोडक्ट्स की बिक्री $1 बिलियन से ज्यादा

इस साल की शुरुआत में भी कंपनी ने चीनी कंपनी बाइटडांस के खिलाफ गलत रिव्यू लिखवाने को लेकर कड़ी कार्रवाई की गई थी। इस लिस्ट में कथित तौर पर चीन के दो सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स Amazon नेटिव ब्रांड भी शामिल हैं। इतना ही नहीं जिन ब्रांड्स को बैन किया गया है उनकी बिक्री $1 बिलियन से ज्यादा बताई जा रही है। आइए आगे जानते हैं बैन हुए ब्रांड के नाम।

Photo: Reuters

Amazon ने इन ब्रांड्स को किया बैन

बैन हुए ब्रांड की लिस्ट में में RAVPower power banks, Taotronics earphones, VAVA cameras, Atmoko, Aukey, Austor, Homasy, Homitt, HOMTECH, LITOM, Mpow, OKMEE, OMORC, Seneo, Tacklife, TopElek, TRODEEM, VicTsing और Vtin शामिल हैं।

Image Credit : min.news

क्या है अमेजन फेक रिव्यू स्कैम

इस स्कैम के तहत इससे किसी भी प्रोडक्ट की विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए फेक रिव्यू और स्टार दिए जाते हैं। ऐसा करने से यूजर्स का ध्यान उन प्रोडक्ट पर जाता है और उनकी सेल बढ़ जाती है। इतना ही नहीं इन फेक रिव्यू से प्रोडक्ट की रेटिंग बढ़ जाती है और प्रोडक्ट टॉप सजेशन में आने लगता है।

कौन देता अमेजन पर रिव्यू

बता दें कि इसके लिए Amazon वेंडर रिव्यूवर्स को प्रोडक्ट की एक सूची भेजते हैं। फिर रिव्यूअर्स इन प्रोडक्ट को 5 रेटिंग देते हैं। ऐसा करने से ये प्रोडक्ट्स सजेशन लिस्ट में टॉप पर आ जाता है।

अमेजन पर पहचाने फेक रिव्यू

अमेजन के साथ किसी भी ई-कॉमर्स साइट पर असली और फर्जी प्रोडक्ट रिव्यू की पहचान करना आसान नहीं है, क्योंकि ये रिव्यूअर दोनों तरह के प्रोडक्ट का रिव्यू देते हैं। फिल्टर लगाकर आप काफी हद तक फर्जी रिव्यू से बच सकते हैं, लेकिन पूरी तरह से इससे बचने का अभी कोई उपाय नहीं है।