
अक्सर ऐसी खबरें आती रहती है कि किसी ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट से कोई स्मार्टफोन या अन्य प्रोडक्ट ऑर्डर किया जाता है लेकिन जब सामान डिलीवर होता है तो उसमें ईंट या साबुन जैसी चीजें मिलती है। इस तरह के फ्रॉड व ठगी के मामले सुनने में आते रहते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि शॉपिंग साइट से मंगाया तो 300 रुपये का सामान हो, लेकिन कंपनी ने भेज दिया 19 हजार रुपये का सामान? देश में ऐसा ही एक रोचक मामला सामने आया है, जहां Amazon पर की गई शॉपिंग में गलती से महंगा सामान मिल गया। सिर्फ इतना ही नहीं इस गलती की भरपाई करते हुए अमेज़न ने यह तक कह दिया कि, ‘आप ही रख लो’।
इस रोचक वाकये के जानकारी स्वयं एक यूजर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर की है। यह शख्स का नाम गौतम रेगे है। गौतम ने ट्वीट के जरिये बताया है कि उन्होंने शापिंग साइट Amazon पर एक स्कीन लोशन ऑर्डर किया था, जिसकी कीमत 300 रुपये के करीब थी। तय तारीख पर ऑर्डर की डिलीवरी भी कर दी गई। लेकिन जब सामान डिलीवर होने के बाद बॉक्स को खोला तो उनके होश उड़ गए। इस बॉक्स में स्कीन लोशन नहीं बल्कि म्यूज़िक कंपनी Bose का वायरलेस इयरबड पड़ा हुआ था।
Bose wireless earbuds (₹19k) delivered instead of skin lotion (₹300). @amazonIN support asked to keep it as order was non-returnable! ??♂️? pic.twitter.com/nCMw9z80pW
— Gautam Rege (@gautamrege) June 10, 2020
पैकेट को खोलने पर गौतम ने उसमें से wireless earbuds को निकाला तो पाया है कि यह कोई सस्ता या फेक प्रोडक्ट नहीं था बल्कि Bose कंपनी का एक प्रीमियम और मंहगा वायरलेस इयरबड था। ट्वीट के जरिये गौतम ने बताया है कि इस इयरबड की कीमत बाजार में 19,000 रुपये के करीब है। 300 रुपये के सामान के बदले 19,000 रुपये का सामान पाकर गौतम स्वयं चकित थे।
अमेज़न ने कर दिया गिफ्ट
यहां से आगे बात और भी मज़ेदार हो जाती है। गौतम ने गलत सामान डिलीवर किए जाने की जानकारी अम़ेजन को देने के लिए जब कस्टमर केयर से संपर्क साधा तो कंपनी की ओर से जवाब दिया गया कि, उन्हें मिला सामान यानि कि वह 19,000 का इयरबड ‘नॉन-रिटर्नेबल’ आइटम है इसलिए अमेज़न उस आइटम को वापिस नहीं ले सकती है। मतलब 300 रुपये के स्कीन लोशन के बदले उस शख्स को 19 हजार का सामान रखने के लिए कह दिया गया है।
आपको बता दें कि ट्वीटर पर यह पोस्ट शेयर किए जाने के बाद कई लोग अमेज़न व अन्य शॉपिंग साइट्स के साथ बीते अपने अनुभवों को साझा कर रहे हैं। इसी ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक अन्य यूजर ने भी बताया कि एक बार उसने अमेज़न से 180 रुपये का ऑफ्टर शेव लोशन मंगाया था, लेकिन गलती की वजह से उस व्यक्ति को लोशन की जगह Lenovo Tab 4 डिलीवर कर दिया गया था। खैर, अब यहां ऐसे लोगों की भी कमी नहीं जो सोच रहे हैं कि, “काश.. ऐसा मेरे साथ भी हुआ होता”।



















