मोटो के फोन पर अमेज़न इंडिया दे रहा 2 हजार की छूट और 1 हजार का कैशबैक

अमेज़न इंडिया पर मोटो जी4 रुपये 2,000 तक के डिस्काउंटिड रेट पर पर दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के बाद मोटो जी4 को दोनों वेरिएंट कम दाम पर मिल रहे हैं। अमेज़न पर 12,499 की कीमत में लॉन्च हुआ 16जीबी वाला वेरिएंट 10,499 रुपये तक में मिल रहा है तथा 13,999 की कीमत वाले 32जीबी वाले वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये लिए जा रहे हैं।
वेबसाईट की ओर से मोटो जी4 प्ले की खरीद पर 1,000 रुपये का कैशबैक आॅफर दिया जा रहा है। आॅफर के तहत मोटो जी4 प्ले के लिए आपको मात्र 8,999 रुपये चुकाने होंगे। जिसके बाद अमेज़न की ओर से 1,000 रुपये का कैशबैक गिफ्ट कार्ड के रूप में दिया जा रहा है, इसे आप वेबसाईट पर किसी भी खरीदारी के दौरान रिडिम कर सकते हैं तथा उस खरीद पर 1,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
अमेज़न इंडिया द्वारा दिये जा रहे यह आॅफर क्रेडिट-डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये सिर्फ ई-पेमेंट पर लागू है, कैश-आॅन-डिलीवरी पर इस आॅफर का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा वेबसाईट की ओर से आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, सिटी बैंक, कोटैक महेंद्रा बैंक, एचएसबीसी, एसबीआई, एक्सीस बैंक और स्टेंडर्ड चार्टड बैंक के क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई की सुविधा भी दी जा रही है।
मोटो जी4
मोटो जी4 में 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है, जे 401पीपीई सपोर्टिड है। पानी से बचाव के लिए इसे नैनो कोटिंग दी गई है।
एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 617 आॅक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी और 32 जीबी के दो वेरिएंट उपलब्ध है।
फोटोग्राफी के लिए मोटो जी4 में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
मोटो जी4 में टर्बोपॉवर क्वीक चार्जिंग फीचर के साथ 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 4जी वोएलटीई, वाई-फाई, 4.2 ब्लूटूथ, जीपीएस व डुअल सिम दिये गये हैं।
मोटो जी4 प्ले
मोटो जी4 प्ले को 294पीपीआई की फुल एचडी डिस्प्ले में 5-इंच की स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है। इसे भी मोटो जी4 की तरह ही वॉटर रिपेलेंट नैनो-कोटिंग दी गई है।
यह फोन भी एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है। जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वॉड-कोर प्रोसेसर और एंड्रेनो 306 जीपीयू से लैस है।
मोटो जी4 प्ले में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।
एफ/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा बेहतर फोटोग्राफी करता है, वहीं सेल्फी के लिए फोन में एफ/2.2 अपर्चर स्पिड वाला 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, 4.1 ब्लूटूथ, जीपीएस व डुअल सिम उपलब्ध हैं तथा पॉवर बैकअप के लिए 2,800 एमएएच की बैटरी दी गई है।