सिर्फ 129 रुपये में मिलेगी अमेज़न प्राइम मेंबरशिप, स्मार्टफोंस पर मिलेगी छूट और 24 घंटों में होगी डिलीवरी

Join Us icon

शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया आज भारत में काफी प्रसिद्ध है। बहुत से ऐसे शानदार स्मार्टफोन हैं जिन्हें सिर्फ अमेज़न से ही एक्सक्लूसिव खरीदा जा सकता है। समय समय पर सेल शुरु कर अमेज़न अपने यूजर्स को बेहतरीन डील्स व आर्कषक डिस्काउंट पर स्मार्टफोन, गैजेट्स तथा अन्य सामान खरीदने का मौका देती है। अमेज़न की ऐसी सेल में अमेज़न प्राइम मेंबर्स को एक्स्ट्रा फायदे मिलते हैं। ये फायदे हर व्यक्ति तक लाते हुए इस ई कॉमर्स साइट ने अमेज़न प्राइम मेंबरशिप को मासिक वेलिडिटी के साथ पेश कर दिया है।

सबसे पहले आपको बता दें कि अमेज़न प्राइम मेंबर होने के अनेंको लाभ होते हैं। खासकर तब जब आप अमेज़न से शॉपिंग करते है और कोई भी चीज़ खरीदते है। आमतौर पर अमेज़न किसी स्मार्टफोन की डिलीवरी करने में 4 से 5 दिन का वक्त मांगती है। लेकिन प्राइम मेंबर्स को वहीं स्मार्टफोन 24 घंटों के अंदर ही डिलीवरी कर दिया जाता है। इसी तरह प्राइम मेंबर्स को अन्य यूजर्स के ज्यादा डिस्काउंट, छूट व आॅफर्स भी
मिलते हैं।

amazon-prime-membership

अमेज़न की प्राइम मेंबरशिप अभी तक 1 साल के लिए ही दी जाती थी। यूजर्स को 1 साल की यह प्राइम मेंबरशिप पाने के लिए 999 रुपये चुकाने पड़ते थे। लेकिन अब ऐसे अमेज़न ने प्राइम मेंबरशिप का 1 महीने की अवधि के लिए भी पेश कर दिया है। अब सिर्फ 129 रुपये चुकाकर ही अमेज़न की प्राइम मेंबरशिप पाई जा सकती है। यह मेंबरशिप उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी जो 2—3 महीनों में एक बार ही शॉपिंग करते हैं और एक साथ बहुत सारा सामान खरीदना पसंद करते हैं।

गौरतलब है कि शॉपिंग में छूट पाने के साथ ही अमेज़न प्राइम मेंबर्स को प्राइम वीडियोज़ देखने और म्यूज़िक सुनने की सु​विधा भी मिलती है। अमेज़न प्राइम पर सैकड़ों की संख्या में मूवीज़ व शो मौजूद है जिन्हें मेंबरशिप के दौरान फ्री में देखा जा सकता है। आपको बता दें कि भारत में अमेज़न प्राइम जुलाई 2016 में आया था। शुरुआत में इसकी प्रमोशनल कीमत 499 रुपये प्रति वर्ष थी जो अब 999 रुपये की हैं। वहीं अमेरिका में अमेज़न प्राइम की 1 साल की तुलना में यूजर्स को 8,000 रुपये के करीब चुकानी पड़ती है।

No posts to display