15 सितंबर को होगा Apple बड़ा इवेंट, नए iPhone के साथ ये गैजेट कर सकते हैं एंट्री

Apple ने 15 सितंबर के लिए एक ऑनलाइन-केवल इवेंट की घोषणा की है। ‘Time Flies’ नाम का यह स्पेशल इवेंट कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में एपल हेडक्वार्टर्स के स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित किया जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक, रात 10:30 बजे इसकी शुरुआत होगी। माना जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी चार नए एप्पल आईफोन, नई Apple Watch और iPad Air को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इवेंट के इनवाइट में कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इस इवेंट में किस प्रोडक्ट से पर्दा उठाया जाएगा।
बता दें कि आमतौर पर एप्पल सितंबर में अपने नई iPhone सीरीज को लॉन्च करती है। हर साल की तरह इस इवेंट में भी Apple फैंस की नजर नए आईफोन लॉन्च पर टिकी होगी। कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस बार एपल इवेंट को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन, अब साफ हो गया है कि कंपनी का स्पेशल इवेंट 15 सितंबर को होगा। इसे भी पढ़ें: जानें, iPhone 12 सीरीज को लेकर एप्पल का पूरा प्लान, कितने डिवाइस और कब-कब होंगे लॉन्च
इन प्रोडक्ट्स से उठ सकता है पर्दा
रिपोर्ट के अनुसार एप्पल इस इवेंट में iPhone के चार मॉडल लॉन्च कर सकता है। इनमें 5.4 इंच का आईफोन 12, 6.1 इंच का आईफोन 12 मैक्स, 6.1 इंच का आईफोन 12 प्रो और 6.7 इंच का आईफोन 12 प्रो मैक्स शामिल हो सकता है।
iPhone के अलावा एप्पल वॉच 6 सीरिज, एप्पल टीवी, Apple AirTags, Apple AirPods, एंट्री-लेवल आईपैड को भी पेश किया जा सकता है। जैसा कि हमने आपको बताया कि कंपनी के इनविटेशन में इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इवेंट में वो किन प्रोडक्ट्स को पेश करेगी। हालांकि, सितंबर में एपल अपने नए डिवाइस लॉन्च करता है। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण दूसरी ओर रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि इस इवेंट में कंपनी अपने नए आईफोन पेश नहीं करेगी। इसे भी पढ़ें: इंडिया में बनने शुरू हुए सस्ते ‘मेड इन इंडिया’ iPhone, कीमत होगी कम
iPhone 12 सीरीज के लीक स्पेसिफिकेशन्स
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार आईफोन 12 प्रो मॉडल को ट्रिपल कैमरे और LiDAR सेंसर के साथ पेश किया जा सकता है, जबकि iPhone 12 और iPhone 12 Max में डुअल कैमरे होंगे। सभी चार मॉडलों में कथित तौर पर ओएलईडी स्क्रीन और 5जी सपोर्ट की सुविधा होगी।
वहीं, नए आईफोन A14 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर के साथ आएंगे।हाल ही में एक सर्टिफिकेशन के अनुसार, चारों मॉडल की बैटरी कैपेसिटी की जानकारी सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि iPhone 12 में 2,227mAh, iPhone 12 Max में 2,775mAh, iPhone 12 Pro में 2,775mAh और iPhone 12 Pro Max में 3,676mAh की बैटरी होगी।