नया और सस्ता iPhone ला रहा Apple, जानें क्या होगा खास

Apple हमेशा से अपने प्रीमियम स्मार्टफन्स के लिए जानी जाती है। लेकिन, कंपनी ने कुछ समय पहले कम कीमत वाले iPhone SE 2020 को लॉन्च कर ग्राहकों को सरप्राइज किया था। वहीं, काफी समय से iPhone 12 की लॉन्चिंग को लेकर जानकरी सामने आ रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 8 सितंबर को एक ऑनलाइन इवेंट का आोयजन करने वाली है, जहां नए प्रोडक्ट्स को पेश किया जाएगा। हालांकि, अभी ऑफिशियल तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है। वहीं, इस बीच एक खबर सामने आई है कि कंपनी अपने पोर्टफोलियो में एक और अफोर्डेबल आईफोन जोड़ने की प्लानिंग कर रही है।
दरअसल, नया कॉम्पैक्ट डिसप्ले (5.4-इंच) वाले iPhone को iOS 14 बीटा वर्जन पर देखा गया है। इस बीटा वर्जन में नए iPhone के अलावा डिसप्ले जूम फीचर को भी स्पॉट किया गया है। इस फीचर के जरिए यूजर छोटे आईफोन पर बिना यूजर इंटरफेस को डिसरप्ट किए कॉन्टेंट जूम कर सकेंगे। इसे भी पढ़ें: अब चीन नहीं चेन्नई का होगा पूरी दुनिया में बोलबाला, इंडिया में बनेगा Apple iPhone 11, होगा कम कीमत वाला
9to5Mac के अनुसार, iOS 14 बीटा 3 अपडेट पहली बार iPhone X, XS या 11 प्रो पर डिस्प्ले ज़ूम फीचर ला सकता है। इसके अलावा वेबसाइट की रिपोर्ट है कि अपकमिंग फोन का डिसप्ले रिजोल्यूशन 960 x 2079 पिक्सल है जो कि 5.4 इंच डिस्प्ले होने की संभावना दिखा रहा है। बता दें कि हाल ही में टिपस्टर iHacktu प्रो ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि Apple सितंबर और अक्टूबर में दो विशेष इवेंट का आयोजन करने वाला है। बताया गया है कि 8 सितंबर को नए 5G iPhone 12 मॉडल को पेश किया जा सकता है, जिसके साथ नए Apple वॉच भी लॉन्च किया जा सकता है।
इसके अलावा 27 अक्टूबर के लिए भी कंपनी एक इवेंट का आयोजन करने की प्लानिंग कर रही है। इस इवेंट में आईपैड प्रो को पेश किया जा सकता है। वहीं, कंपनी इन-हाउस प्रोसेसर द्वारा संचालित होने वाले मैकबुक मॉडल को भी लॉन्च कर सकती है। इसे भी पढ़ें: Apple लवर्स के लिए बड़ी खबर, सामने आई iPhone 12 के सस्ते मॉडल की कीमत
iPhone SE 2020
अगर बात करें iPhone SE 2020 की तो कंपनी ने इसमें 1334 x 750 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 4.7 इंच की रेटिना एचडी डिसप्ले दी है। यह डिसप्ले 326पीपीआई सपोर्ट करती है। नए आईफोन एसई में कंपनी ने एलसीडी मल्टी टच डिसप्ले का यूज़ किया है जो आईपीएस टेक्नोलॉजी से लैस है। इस डिसप्ले का कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1400:1 का है जो 625निट्स की मैक्सिम ब्राइटनेस प्रदान करती है। हैपटिक टच के साथ ही इस आईफोन एसई 2020 में डिसप्ले ज़ूम और फिंगरप्रिंट रजिजटेंट कोटिंग का यूज़ किया गया है। यह फोन पी3 वाइड कलर डिसप्ले से लैस है।