
Apple ने अपना नया iPad Air टैबलेट लॉन्च कर दिया है। ऐप्पल का नया आईपैड एयर M1 चिप और 5G कनेक्टिविटी और गेमिंग कैपेबिलिटीज के साथ पेश किया गया है। नए आईपैड के साथ साथ कंपनी ने अपना अफोर्डेबल iPhone SE 2022 को भी लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही Apple ने iPhone 13 और iPhone 13 Pro को नया कलर ऑप्शन – ग्रीन को भी लॉन्च कर दिया है। यहां हम आपको iPhone SE 2022 के स्पेसफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।
Apple iPad Air कीमत और उपलब्धता
लेटेस्ट Apple iPad Air को भारत में Wi-Fi और Wi-Fi + 5G ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। iPad Air की प्री बुकिंग 11 मार्च से शुरू होगी और यह 18 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध होगा। कीमत की बात करें तो iPad Air Wi-Fi मॉडल की कीमत 54,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं Wi-Fi + 5G सेल्यूलर मॉडल की कीमत 68,900 रुपये से शुरू होती है। यह टैबलेट स्पेस ग्रे, स्टारलाइट, पिंक, पर्पल और ब्लू कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए आएगा।
Apple iPad Air स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Apple iPad Air में 10.9-इंच का Liquid Retina डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स, P3 वाइड कलर गौमट और एंटी रिफ्लेक्टिव स्क्रीन कोटिंग दी गई है। इसके साथ ही यह टैबलेट Apple के इन-हाउस M1 चिपसेट के साथ आता है, जो कंपनी अपने पिछले जेनेरेशन ऐप्पल लैपटॉप में दिया था।
एप्पल का लेटेस्ट टैबलेट नए गेमिंग कैपेबिलिटीज के साथ आता है। इस टैब के जरिए यूजर्स 4K रेजलूशन में गेम स्ट्रीम कर सकते हैं। पिछले जेनेरेशन iPad Air के मुकाबले एप्पल का यह लेटेस्ट टैबलेट 60% फास्टर परफॉर्मेंस और ऑक्टा-कोर GPU 2x फास्टर GPU परफॉर्मेंस ऑफर करता है। इस टैब में वीडियोकॉल और कॉन्फ्रेंस के लिए लिए 12MP वाइड कैमरा दिया गया है जो 4K वीडियो शूटिंग और AR एक्सपीरियंस ऑफर करता है। इसके साथ ही iPad Air में USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इस टैबलेट में 5G सेल्यूलर कनेक्टिविटी दी गई है। यह भी पढ़ें : Samsung पर लगे बेंचमार्क स्कोर से छेड़छाड़ के आरोप, Geekbench ने बैन किए Galaxy S सीरीज के 20 स्मार्टफोन
नया iPad Air टैबलेट में Apple Pencil, Smart Keyboard Folio, Smart Folio कवर और मैजिक कीबोर्ड का सपोर्ट भी दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह टैब ऐप्पल के iPadOS 15 पर रन करता है, जिसमें स्प्लिट व्यू, क्विक नोट, शार्पली और यूनिवर्सल कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस टैब में Wi-Fi 6, eSIM सपोर्ट भी दिया गया है। यह भी पढ़ें : Vivo X Fold स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जिंग के साथ करेगा एंट्री, जानें क्या-क्या होंगी खूबियां





















