Apple iPhone 13 Pro में मिलेगा दमदार वाइड एंगल लेंस, जानें क्या होंगी खूबियां

Join Us icon

Apple iPhone 13 लाइनअप के लॉन्च में भले ही अभी वक्त हो, लेकिन इससे जुड़ी जानकारी सामने आने लगी हैं। iPhone 13 लाइनअप को लेकर लेटेस्ट जानकारी Apple iPhone 13 Pro को लेकर आी है। अपकमिंग iPhone 13 Pro को लेकर जानकारी पॉपुलर एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची कू (Ming-Chi Kuo) के हवाले से सामने आई हैं। मिंग का दावा है कि iPhone 13 Pro में एप्पल पहले से मुकाबले बेहतर अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मॉड्यूल ऑफ़र कर सकता है। अपकमिंग iPhone 13 Pro में दिया गया अल्ट्रा वाइड कैमरा परफ़ॉर्मेंस कई सारे मामले में iPhone 12 लाइनअप के मुक़ाबले अपग्रेड है।

iPhone 13 Pro में मिलेगा ऑटोफोकस

मिंग-ची कू के मुताबिक़, iPhone 13 Pro के अल्ट्रा वाइड एंगल मॉड्यूल में फाइनली ऑटोफोकस दिया गया है। इस फीचर के चलते कैमरा का ऑटोफोकस परफॉर्मेंस बेहतर हो गया है। कहा जा रहा है कि मूविंग शॉट के दौरान भी क्रिस्प फोकस मिलेगा। इसके साथ ही मिंग-चू कू का यह भी कहना है कि नया अल्ट्रा वाइड कैमरा मॉड्यूल में ऐप्पल ने नया कैमरा लेंस सेटअप यूज किया है जिसमें 6 पीस लेंस का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसे पहले कंपनी ने 5 पीस लेंस दिए गए ते। नए कैमरा सेटअप में कंपनी ने ज्यादा ऑप्टिकल एलिमेंट्स यूज किए हैं जिससे यूजर्स पहले से बेहतर क्वालिटी मिलती है। इसके साथ ही लो लाइट कंडीशन में भी नया कैमरा बेहतर और शार्पर इमेज क्लिक करता है। यह भी पढ़ें : रिलीज़ से पहले बैन होगा Battlegrounds Mobile India! चाइनीज टेक्स्ट के साथ गेम को बताया PUBG Mobile

Apple iPhone 13 Pro में कंपनी कई सारे अपग्रेड ऑफर कर सकता है। iPhone 13 सीरीज के बारे में कहा जा रहा है कि नए जेनेरेशन के आईफोन में एप्पल A15 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। बता दें कि A15 चिपसेट 5nm प्रोसेस पर बना हुआ प्रोसेसर है। Apple को लेकर दावा किया जा रहा है कि कंपनी 2023 तक 3nm प्रोसेस पर शिफ्ट हो सकता है। iPhone 13 Pro मॉडल के बारे में यह भी कहा जा रहा कि एप्पल इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले ऑफर कर सकता है। यह भी पढ़ें : Vivo X60T Pro+ स्मार्टफोन Snapdragon 888 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

मिंग ची कू का यह भी कहना है कि 2022 तक ऐप्पल स्टेंडर्ड iPhone मॉडल में अल्ट्रा वाइड कैमरा के नए फीचर दिए जा सकते हैं। iPhone 13 लाइनअप की लॉन्च डेट जैसे जैसे सामने आ रही है इससे जुड़ी जानकारी भी रिलीव होंगे।

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन JioPhone Next

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here