इस नवरात्रि एप्पल आईफोन 7 की खरीदारी करना जानें कितना है शुभ

Join Us icon

एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की बिक्री भारत में 7 अक्टूबर से शुरू हो गई है। इस फोन को शाम 7 बजे से खरीदा जा सकता है। भारतीय बाजार में आईफोन 7 की शुरुआती कीमत 60,000 रुपए है। ऐसे में कहा जा सकता है कि यह फोन बेहद ही खास और इसे कुछ खास लोग की खरीद पाएंगे। इस बार एप्पल का यह फोन भारत में तब बिक्री के लिए आया है जब पूरे देश में नवरात्रि की धूम है। परंतु जो लोग इस फोन की खरीदारी का मन बना रहे हैं उनके लिए यह बेहद ही बड़ा सवाल है कि नवरात्रि में मैटल अर्थात धातु से बने इस फोन की खरीदारी करना कितना शुभ है?

चुंकि फोन एक ऐसा डिवाइस है जो सबसे ज्यादा आपके पास रहता है और आपकी कोशिश यही होती है​ कि आपके पास रहने वाला हरेक चीज आपके लिए शुभ शाबित हो। कम रेंज का फोन जब आप खरीदते हैं तो इस बारे में कम सोचते हैं लेकिन आप एक कीमती डिवाइस लेने जा रहे हैं तो इस बारे थोड़ा जरूर सोचेंगे। वहीं नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर आपके लिए यह सवाल और भी खास हो जाता है नवरात्रि में धातु से बने इस फोन की खरीदारी कितना शुभ है।

इस बारे में जब हमने श्नार्ण ब्राम्हण, भ्रगु संहिता, पंडित श्री सौरभ शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि ”भारत में नवरात्रा का समय किसी भी तरह की खरीदारी करने के लिए शुभ है और अगर आप घर में धातु ला रहे हैं तो और भी अच्छा है। चुंकि एप्पल आईफोन 7 कई रंगों में उपलब्ध है ऐसे में इस नवरात्रा लाल जिसे आप रोज गोल्ड कहते हैं, सिल्वर अर्थात चांदी रंग का आईफोन और गोल्ड सुनहरे रंग वाला आईफोन आपके लिए ज्यादा शुभ होगा।”

अब तक आप जान गए होंगे कि आपकी पर्सनालिटी को कौन आईफोन 7 सूट करेगा। चलिए अब इस फोन के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं। एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को क्रमश: 4.7-इंच की एचडी स्क्रीन और 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन के साथ पेश किया गया है। इन फोंस में 3.5 एमएम आॅडियो जैक नहीं है आपको लाइटनिंग यूएसबी से ईयरफोन का उपयोग करना होगा।

एप्पल आईफोन 7 में 12 मेगापिक्सल का 5-एलिमेंट कैमरा दिया गया है जबकि आईफोन 7 प्लस में दो रियर कैमरे दिए हैं। दोनों फोन में सेल्फी कैमरा 7-मेगापिक्सल का है। ए10 फ्यूजन चिपसेट के साथ पेश किए गए ये फोंस में आईपी67 सर्टिफाइड है। होम बटन में भी इस बार बदला हुआ है। कंपनी ने इसमें एप्पल के टैप्टिक इंजन का उपयोग किया है।

No posts to display