
Apple ने भारत में iPhone SE (2020) को असेंबल करना शुरू कर दिया है। देश में इस नए iPhone मॉडल को लगभग चार महीने पहले लॉन्च किया गया था। iPhone 8 की तरह डिजाइन पर पेश किए गए इस डिवाइस में कंपनी ने एक दम नए फीचर्स दिए हैं जो कि आईफोन 11 में देखने को मिलते हैं। इंडिया में फिलहाल आईफोन SE 2020 की कीमत 42,500 रुपए है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि जब ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन एसई 2020 की सेल की जाएगी तो इसकी कीमत काफी कम होगी। हालांकि, कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, जल्द ही कंपनी ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर और ऑनलाइन चैनल पर ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन एसई 2020 को बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी।
टेक वेबसाइट Gadgets 360 के ईमेल का रिप्लाई करते हुए कंपनी ने कहा कि iPhone SE हमारा सबसे लोकप्रिय, हमारे सबसे सस्ती कीमत पर और हमारे सबसे शक्तिशाली चिप के साथ आता है। वहीं, हम इसे अपने स्थानीय ग्राहकों के लिए भारत में बनाने के लिए उत्साहित हैं। हालांकि, Apple ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि वह भारत में स्थानीय रूप से निर्मित iPhone SE (2020) यूनिट्स की बिक्री कब शुरू करेगा।
लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मार्केट में “एसेंबल्ड इन इंडिया” लेबल वाला आईफोन एसई 2020 का नया स्टॉक आने वाले हफ्तों में सेल किया जा सकता है। नए आईफोन SE को एप्पल सप्लायर विस्ट्रॉन अपने बेंगलुरू फैसिलिटी में मैन्युफैक्चर किया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी भारत में अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले चार आईफोन्स- iPhone 11, iPhone XR, iPhone 7 और iPhone SE को असेंबल कर रही है।
iPhone SE (2020) भारत में स्थानीय रूप से निर्मित सीरीज में छठा iPhone होगा। इससे पहले पुराने iPhone SE, iPhone 6S, iPhone 7 और iPhone XR शामिल हैं। Apple ने जुलाई में ही iPhone 11 का स्थानीय उत्पादन शुरू कर दिया था और हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स की माने तो 2021 के मध्य में देश में iPhone 12 का उत्पादन शुरू किया जा सकता है।
iPhone SE 2020 की स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 4.7-इंच के रेटिना एचडी डिस्प्ले दी गई है जो कि टच आईडी के साथ आती है। वहीं, कंपनी ने इसमें A13 बायॉनिक चिपसेट दिया है। इसे भी पढ़ें: Apple iPhone SE 2020 या OnePlus 8, जानें कौन सा फोन है बेस्ट
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Apple iPhone SE 2020 सिंगल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी ट्रू टोन फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आईफोन एसई 2020 एफ/2.2 अपर्चर वाला 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Apple iPhone SE 2020 को कंपनी ने आईपी67 रेटिंग के साथ पेश किया है जो इसे धूल व पानी से बचाता है। फोन की बैटरी 18वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है जिसके लेकर कंपनी का दावा है कि इस फोन को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं खास बात कि यह फोन वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।




















