
क्या अब Apple ला रहा है Electric Car? यह खबर जब हमें मिली तो हमारे लिए भी कुछ ऐसी ही चौंकाने वाली थी। पिछले कुछ माह में Electric Bike और Car को लेकर काफी खबरें आई हैं। ऑटो कार निर्माता तो इलेक्ट्रिक वाहन बना ही रहे हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों में जो सबसे मजेदार बात रही यह कि इस कड़ी में अब Xiaomi, Realme और Oneplus जैसी कंपनियों का नाम आने लगा है। हालांकि इलेक्ट्रिक वाहन प्रोजेक्ट को लेकर एप्पल ने अब तक ज्यादा बातें नहीं की है लेकिन हाल में कंपनी ने विश्व की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माता Tesla के ऑटो पायरलट सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को अपने Electric Car प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए रखा है। इस खबर को सबसे पहले ब्लूमबर्ग ने प्रकाशित की है।
इससे पहले भी एक दो बार Apple के कार प्रोजेक्ट को लेकर खबरें आती रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एप्पल के कारण प्रोजेक्ट का कोड नेम टाइटन है और पिछले कुछ सालों में कंपनी ने एक के बाद एक कई इलेक्ट्रिक वाहन विशेषज्ञों की नियुक्ति कर चुकी है। इसे भी पढ़ें : खुशखबरी! जल्द कम कीमत में बिजली से चलने वाला Scooter ला रही ये देशी कंपनी
कुछ माह पहले Ford ने Apple के कार प्रोजेक्ट हेड, डौग फील्ड को अपने यहां नियुक्ति दी थी तो एप्पल ने एडॉब सीटीओ और CTO और एप्पल वॉच के इंजीनियर केविन लिंच के साथ बदल लिया था। इसके साथ ही कंपनी ने कैनू के सह-संस्थापक उलरिच क्रांज़ को भी अपने यहां काम पर रखा है जो पहले BMW के i3 और i8 प्रोजेक्ट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा Apple पहले ही टेस्ला के डिजाइनर एंड्रयू किम के साथ टेसला ड्राइव सिस्टम से माइकल श्वेकुत्श और कार इंटीरियर के वाइस प्रेसिडेंट स्टीव मैकमनस को अपने यहां ला चुका है। इसे भी पढ़ें : इस राज्य में Electric Car खरीदना हुआ महंगा, 1.15 लाख रुपए तक की सब्सिडी बंद
इन तैयारियों को देखकर कहा जा सकता है Apple अपने Electric Car प्रोजेक्ट के लिए काफी बड़ा प्लान कर रहा है और कंपनी पूरी दमखम के साथ बाजार में आने की तैयारी कर रही है।



















