
Apple इन दिनों नए नई और इनोवेटिव हाइड्रेशन सेंसर पर काम कर रहा है। एप्पल इस सेंसर का यूज अपने वीयरेबल्स प्रोडक्ट में करेगा। एक पेटेंट के ज़रिए एप्पल की इस नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी शामने आई है, जो कि संभवत: Apple Watch में दी जा सकती है। एप्पल के इस पेटेंट को सबसे पहले PatentlyApple ने स्पॉट किया है। USPTO में एप्पल का यह पेटेंट “Hydration measurement with a watch” नाम से रजिस्टर किया है।
हाइड्रेशन सेंसर पर काम कर रहा एप्पल
पेटेंट में एप्पल का कहना है कि हाइड्रेशन ट्रेकिंग की ट्रेडिशनल टेक्नीक की बात करें तो यह आमतौर पर इनवेसिव (चिकित्सा के दौरान चीरा लगाकर उपचार करना) , महंगी और अविश्वसनीय है। यह उन सभी मौजूदा तरीकों को रेफर करता है जिसमें सिंगल फ्लूड टेस्ट सैंपल (एकल द्रव्य परीक्षण) के ज़रिए हाइड्रेशन का पता लगाया जाता है। दूसरे शब्दों में कहें तो कंपनी नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जिसमें इस प्रोसेस का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
कैसे काम करेगा एप्पल का सेंसर
एप्पल के पेटेंट में बताया गया है कि हाइड्रेशन सेंसर में नॉन इनवेसिव इलेक्ट्रॉड्स को त्वचा के ऊपर रखकर हाइड्रेशन संबंधी आंकड़े जुटाए जाएंगे। Apple का कहना है कि यह मैथड विश्वसनीय और सरल है जो एप्पल वॉच यूज़र्स के पसीने के इलेक्ट्रिकल प्रोपर्टीज को टेस्ट करेगा। पेटेंट में विस्तार से बताया गया है कि कैसे पसीने के इलेक्ट्रिकल कंडक्टेंस की मदद से हाइड्रेशन का पता लगाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Mi Smarter Living 2022 : Xiaomi भारत में 26 अगस्त को लॉन्च करेगा Mi TV 5X स्मार्ट टीवी, जानें सभी खूबियाँ
एप्पल ने पेटेंट में विस्तार से बताया है कि यह सेंसर कैसे काम करेगा। iPhone बनाने वाली कंपनी ने का कहना है कि उसका हाइड्रेशन ट्रेकिंग सिस्टम नॉन इनेवेसिव, एक्यूरेट, ऑटोमैटिक और यूज़र के साथ कम इंटरवेशन वाली है। इसके साथ ही इस पेटेंट में दावा किया गया है कि हाइड्रेशन लेवल यूज़र की हेल्थ का अभिन्न और महत्वपूर्ण आसपेक्ट है। एक्सरसाइज़ और फ़िज़िकल एक्टिविटी के बाद यूज़र को हाइड्रेशन डाटा शेयर करना काफ़ी महत्वपूर्ण है। यह भी पढ़ें : Micromax IN 2B स्मार्टफोन 500 रुपये हुआ महंगा, जानें क्या हैं नई कीमत



















