Asus ZenFone 8 और ZenFone 8 Flip का इंडिया लॉन्च रेडी, नाम में होगा बदलाव और यह होगी स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

ASUS को लेकर तकरीबन दो महीने पहले खबर सामने आई थी कि कंपनी इंडियन बाजार में अपनी ‘ज़ेनफोन सीरीज़’ का विस्तार करने वाली है और ग्लोबल मार्केट में मौजूद Asus ZenFone 8 और Asus ZenFone 8 Flip स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाएंगे। जानकारी मिली थी कि ये दोनों मोबाइल फोन इंडिया में Asus 8Z और Asus 8Z Flip नाम के साथ एंट्री लेंगे। हालांकि कोरोना महामारी के चलते इनके लॉन्च में देरी हुई है लेकिन अब नई रिपोर्ट के मुताबिक असूस बेहद जल्द भारत में अपने ये दोनों ताकतवर फोन लॉन्च करने वाली है।

Asus 8Z और Asus 8Z Flip के लॉन्च की जानकारी स्वयं असूस बिजनेस हेड दिनेश शर्मा ने इंडिया टूडे को दी है। इन दोनों के बीच हुए एक साक्षात्कार में दिनेश शर्मा कहा है कि असूस कंपनी Zenfone 8 और Zenfone 8 Flip स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने के बेहद करीब है। कंपनी लॉजिस्टिक के जुड़े पहलुओं को निरीक्षण कर रही है और जैसे ही यह फाइनल हो जाएगा, तुरंत कंपनी Zenfone 8 series की लॉन्च डेट अनाउंस कर देगी। दिनेश शर्मा के अनुसार फोन की मांग व पूर्ति को बेहतर बनाए रखने के लिए जरूरी आस्पेक्ट पर नज़र रखी जा रही है और जल्द ही सब कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Asus 8Z / Asus ZenFone 8 स्पेसिफिकेशन्स

ASUS ZenFone 8 स्मार्टफोन में 5.9 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में Snapdragon 888 5G SoC के साथ Adreno 660 GPU और 16GB LPDDR5 तक की रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन Android 11 पर आधारित ZenUI 8 कस्टम स्किन पर रन करता है। इस फोन में 4,000mAh की बैटरी 30W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया है।

ASUS 8Z ZenFone 8 Flip india Launch timeline price sale offer

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ZenFone 8 स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन का प्राइमेरी कैमरा 64MP Sony IMX686 सेंसर है जो OIS सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 12MP का अल्टा-वाइड एंगल सेंसर है जो 4cm मैक्रो मोड सपोर्ट करता है। आसुस के इस फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

Asus 8Z Flip / Asus ZenFone 8 Flip स्पेसिफिकेशन्स

ASUS ZenFone 8 Flip स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है। इसके अलावा फोन Snapdragon 888 5G SoC के साथ Adreno 660 GPU, 12GB LPDDR5 RAM, और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन Android 11 पर आधारित ZenUI 8 पर रन करता है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 30W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया है।

ASUS 8Z ZenFone 8 Flip india Launch timeline price sale offer

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ZenFone 8 Flip स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। आसुस के इस फोन में 64MP Sony IMX686 प्राइमेरी सेंसर दिया है जो OIS सपोर्ट करता है। इस फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है जो माइक्रो मोड भी सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में तीसरा कैमरा 8MP टेलीफोटो कैमरा है जो 3x ऑप्टिकल जूम और 12x तक डिजिटल जूम सपोर्ट करता है। इस फोन फ्लिप मैकेनिज्म दिया है, जिसकी मदद से रियर कैमरा फ्रंट कैमरा का भी काम करता है।

नोट : असूस इंडिया की ओर से अभी तक Asus ZenFone 8 और Asus ZenFone 8 Flip स्मार्टफोन के नाम में बदलाव किए जाने की पुष्टि नहीं की गई है। फोन के इंडियन मॉडल्स का नाम Asus 8Z और Asus 8Z Flip होने की जानकारी को अभी ऑफिशियल करार नहीं दिया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here