असूस ज़ेनफोन पेगसस 3एस लॉन्च, यह चलता है लेटेस्ट एंडरॉयड पर

Join Us icon

सीईएस 2017 में विश्व का पहला गूगल टैंगो और डेड्रीम सपोर्टिड फोन पेश करने के बाद ताईवानी मोबाईल निर्माता कंपनी असूस की ओर से ज़ेनफोन सीरीज़ में एक और स्मार्टफोन जोड़ दिया गया है। कंपनी ने ज़ेनफोन पेगसस 3एस को पेश किया है। यह फोन पिछले साल लॉन्च पेगसस 3 का अपग्रेड वर्ज़न है।

मोटोरोला मोटो जी5 प्लस की जानकारी हुई लीक, मार्च में हो सकता है लॉन्च

असूस द्वारा पेश किया गया लेटेस्ट स्मार्टफोन ज़ेनफोन पेगसस 3एस फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है जो फुल मैटल बॉडी में 32जीबी और 64जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। 64जीबी वाले वेरिएंट की कीमत जहां कंपनी की ओर से तकरीबन 19,700 रुपये रखी गई है वहीं 32जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के मूल्य को लेकर आसूस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

asus-zenfone-pegasus-2 91Mobiles

ज़ेनफोन पेगसस 3एस के अन्य फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो इसे 5.2-इंच की आईपीएस एचडी डिसप्ले पर पेश किया गया है जो 2.5डी ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड 7.0 नुगट पर आधारित है जो मीडियाटेक एमटी6750 आॅक्टा-कोर 64बिट प्रोसेसर पर कार्य करता है। कंपनी की ओर से दोनों स्टोरज वेरिएंट्स में 3जीबी की रैम दी गई है।

asus-zenfone-pegasus-3 91Mobiles

फोटोग्राफी के लिए असूस ने अपने नए स्मार्टफोन में एफ/2.0 अपर्चर और पीडीएएफ जैसे फ़ीचर्स से लैस 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है जिनमें इंटेलिजेंट शूटिंग के लिए पिक्सलमास्टर टेक्नोलॉजी इन्हें खास बनाती है।

asus-zenfone-pegasus-4 91Mobiles

ज़ेनफोन पेगसस 3एस 4जी वोएलटीई सपोर्टिड है ​जिसमें डुअल सिम के साथ वाईफाई, ब्लूटूथ जैसे फ़ीचर्स मौजूद है। पॉवर बैकअप के लिए इस फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की ताकतवर बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 30 दिन का स्टेंडबॉय टाईम देने में सक्षम है।

दो वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है सैमसंग का पहला फ़ोल्डेबल फोन

बेहतरीन फ़ीचर्स से लैस असूस का यह दमदार फोन भारतीय बाजार में कब दस्तक देगा इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन इसी माह से यह स्मार्टफोन चीन में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Image Courtesy : Elandroidelibre.com

No posts to display