सीईएस में असूस लॉन्च करेगा एक साथ कई नए डिवाइस

Join Us icon

वर्ष 2017 के शुरूआत में आयोजित होने जा रहे ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स एंड क्न्ज्यूमर टेक्नोलॉजी ट्रेड शो सीईएस हर वर्ष की भांति इस बार भी कई बड़े-बड़े लॉन्च का साक्षी बनेगा। विश्व के अलग अलग देशों में अपना प्रभुत्व जमाए मोबाईल कंपनियां अपने भावी डिवाइस इस ट्रेड शो में पेश करेंगी। लॉसवेगास में आयोजित होने वाले इस इवेंट में ताईवानी मोबाईल निर्माता असूस ने अपनी भागीदारी अभी से दर्ज कर दी है। कंपनी ने एक वीडियो जारी करते हुए यह जानकारी दी है कि आसूस ज़ेनोवेशन बैनर के तले अपनी ज़ेनफोन सीरीज़ के नए फोन लॉन्च करेगी।

asus-zennovation-1

असूस ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर 30 सेकेंड का एक वीडियो टीज़र जारी किया है जिसमें कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोन की कुछ फुटेज़ भी डाली है। बॉडी पैनल पर अलग-अलग सिंबल लगाए हुए यह दोनों फोन जनवरी में सीईएस ईवेंट के जरिये प्रदर्शित किए जा सकते है। इस वीडियो में कंपनी द्वारा पहले से घोषित डिवाईस ज़ेनफोन एआर को भी दिखाया गया है। ज्ञात हों कि असूस का यह ईवेंट 4 जनवरी को लॉस वेगास में संपन्न होगा।

गौरतलब है कि ताईवान की इस कंपनी की ओर से उनके ईवेंट के इन्वाइट पहले ही भेजे जा चुके हैं। इन्वाइट में आसूस और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन लोगो को दिखाया गया था, जिससे यह बात भी साफ हो गई थी कि आसूस के आगामी ​स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट पर आधारित होंगे।

सूत्रों की मानें तो इस ईवेंट के जरिये आसूस एक ओर जहां अपनी ज़ेनफोन 4 सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है वहीं कंपनी द्वारा गूगल टैंगो डिवाईस भी पेश किया जा सकता है।

asus-zennovation-2

हालांकि ज़ेनफोन 3 के अपग्रेडिड वर्ज़न ज़ेनफोन 4 के नाम ​को लेकर भी अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसलिए कहा जा सकता है सीईएस ईवेंट इस बार भी मोबाईल यूजर्स तथा टेक्नो लवर्स के लिए कुछ इन्ट्रस्टिंग जरूर लाऐगा।

No posts to display