
साल 2016 में चीनी स्मार्टफोन निर्माता असूस ने अपनी फ्लैगशिप के तहत जेनफोन सीरीज़ में बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। परंतु स्टाइलिश और फीचर्स से लैस इन फोन में एक बड़ी कमी वोएलटीई की कही जा रही थी। वहीं आज असूस ने अपडेट के माध्यम से इस कमी को दूर कर दिया है। असूस ने अपने जेनफोन 3 सीरीज के तहत 7 फोन के वोएलटीई सपोर्ट से अपडेट कर दिया है।
भारत में लॉन्च हुई विश्व की पहली स्मार्ट टी-शर्ट
असूस जेनफोन 3 सीरीज़ के इन फोन पर वोएलटीई सपोर्ट एक्टीवेट हो जाने पर भारतीय उपभोक्ता रिलायंस जियो के अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा का यूज कर फ्री वीडियो कॉल भी कर सकेंगे। असूस द्वारा वोएलटीई सपोर्ट से अपग्रेड किए गए स्मार्टफोन की लिस्ट में सबसे ऊपर असूस का हाईएंड डिवाईस जेनफोन 3 डीलक्स है जिसे कंपनी ने 6जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ उतारा था।
इस अपग्रेडेशन में 6.8-इंच की स्क्रीन पर पेश किया जेनफोन 3 अल्ट्रा तथा डुअल एलईडी रियर टोन फ्लैश से कैमरे वाला स्मार्टफोन जेनफोन 3 भी शामिल है। 5.5-इंच की डिस्पले वाला जेनफोन 3एस तथा 5,000एमएएच की पावरफुल बैटरी के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध हुए जेनफोन 3एस मैक्स में भी 4जी वोएलटीई सपोर्ट उपलब्ध हो गया है।
एचटीसी अब नहीं बनाएगा कम कीमत वाले फोन, जानें क्यों
असूस का 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से लैस जेनफोन 3 लेज़र भी इस सूची में शामिल है। 4जी वोएलटीई सुविधा मिलने से फेसबुक लाइव तथा वीडियो चैट के दौरान यह स्मार्टफोन यूजर्स को बेहतरीन पिक्चर व आॅडियो क्वालिटी प्रदान करता है।



















