डुअल कैमरे वाले आसूस के दमदार फोन की कीमत का हुआ ख़ुलासा

सीईएस 2017 ईवेंट के दौरान गूगल टैंगो और डेड्रीम सपोर्टिड विश्व का पहला फोन पेश करने के बाद ताईवानी मोबाईल निर्माता कंपनी असूस की ओर से अब डुअल सिम सपोर्टिड ज़ेनफोन 3 ज़ूम की कीमत का भी ख़ुलासा कर दिया गया है। ईवेंट के दौरान खूब वाहवाही बटोरने वाले आसूस के ज़ेनफोन 3 ज़ूम के टॉप मॉडल को कंपनी की ओर से 3,699 चीनी युआन यानि तकरीबन 36,000 रुपये में सेल के लिए पेश प्रस्तुत किया गया है।
सैमसंग अपनी ‘सी’ सीरीज़ में पेश करेगा तीन नए स्मार्टफोन
गौरतलब है की ज़ेनफोन 3 ज़ूम को 4जीबी रैम के साथ तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो 32जीबी, 64जीबी और 128जीबी इंटरनल मैमोरी सपोर्ट करते हैं। फिलहाल कंपनी की ओर से 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की ही कीमत सार्वजनिक की गई है। हालांकि भारत में इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं है लेकिन साल की पहली तिमाही तक ज़ेनफोन 3 ज़ूम अंर्तराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध हो जाएगा।
फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 1080×1920 पिक्सल रेज्यूलेशन वाली 5.5-इंच की फुलएचडी एमोलेड डिसप्ले पर पेश की गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 द्वारा प्रोटेक्टिड है। एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो आधारित यह फोन एड्रीनो 506 जीपीयू के साथ 2.0 गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर कार्य करता है।
4जीबी रैम और 5,100 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ लेनोवो पी2, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ
फोटोग्राफी के लिए ज़ेनफोन 3 ज़ूम में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं जो आॅप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक्स इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे फ़ीचर से लैस है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
डुअल सिम सपोर्टिड ज़ेनफोन 3 ज़ूम में 4जी एलटीई के साथ वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस से फ़ीचर्स मौजूद है तथा पावर बैकअप के लिए इस फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के वाली 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
एचटीसी यू अल्ट्रा की फोटोज़ लीक, 6-इंच क्वॉड एचडी डिसप्ले से होगा लैस
टॉप मॉडल के प्राईस को देखकर यह कहा जा सकता है कि बाकी दोनों फोन मध्यम रेंज तथा बजट फोन की कीमत पर ब्रिकी के लिए पेश किए जा सकते हैं। फिलहाल यह फोन कंपनी की ओर से यह फोन नेवी ब्लैक, ग्लेशियर सिल्वर और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में सेल के लिए पेश किया जा रहा है।