
इस साल आयोजित हुई मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस के मंच से टेक कपंनी असूस ने अपनी ज़ेनफोन सीरीज़ में तीन नए डिवाईस पेश किए थे। इस स्मार्टफोंस में ज़ेनफोन 5, ज़ेनफोन 5ज़ेड और ज़ेनफोन 5 लाइट शामिल थे। दो स्मार्टफोन जहां नॉच डिसप्ले से लैस थे वहीं एक स्मार्टफोन में बेजल लेस डिसप्ले दी गई थी। तीनों स्मार्टफोंस में सबसे ताकतवर मॉडल ज़ेनफोन 5 जहां अप्रैल महीने में ही अंर्तराष्ट्रीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो गया था, वहीं अब जल्द ही ज़ेनफोन 5ज़ेड भी बाजार में एंट्री करने वाला है।
असूस ने आधिकारिक घोषणा कर दी है कि कंपनी दो दिन बाद यानि 15 जून को अपना हाईएंड डिवाईस ज़ेनफोन 5ज़ेड सेल के लिए पेश कर देगी। असूस ने जापानी आॅफिशियल ट्वीटर हैंडल के जरियेज़ेनफोन 5ज़ेड के लॉन्च की जानकारी दी है। असूस ने ज़ेनफोन 5ज़ेड को जापानी वेबसाइट पर प्रीआॅर्डर के लिए लिस्ट कर दिया है। जापान में यह स्मार्टफोन 479 यूरो के शुरूआती मूल्य पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। भारतीय करंसी अनुसार यह कीमत 38,000 रुपये के करीब होगी।
【ZenFone 5Z 発売日決定のお知らせ】
先日発表させていただきましたZenFone 5Z (ZS620KL)につきまして、発売日が2018年6月15日に確定いたしましたのでご案内します。スマートフォン史上最高峰のパフォーマンスを誇るQualcomm Snapdragon 845を搭載。詳細はこちら https://t.co/4synkMuJuP pic.twitter.com/8zNqMgu4M6— ASUS JAPAN (@ASUSJapan) June 13, 2018
असूस ज़ेनफोन 5ज़ेड के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 2246 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.2-इंच की बड़ी बेजल लेस नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। लेटेस्ट एंडरॉयड वर्ज़न के साथ ही यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के सबसे ताकतवर चिपसेट 845 पर रन करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को 6जीबी रैम तथा 8जीबी रैम के साथ बाजार में पेश किया गया है। असूस का यह फोन 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी के स्टोरेज आॅप्शन में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। ज़ेनफोन 5ज़ेड के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं इस बात के भी प्रबल आसार है कि बाजार में यह फोन फेस अनलॉक तकनीक से लैस होकर आएगा। बेसिक कनेक्टिविटी आॅप्शन्स व कई शानदार फीचर्स के साथ ही इस फोन में पावर बैकअप के लिए 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है।


















