26 सितंबर को लॉन्च होगी पावरफुल ASUS Zenfone 7 सीरीज़, देखने को मिलेगा Flip Camera

Join Us icon

ASUS को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही थी कि कंपनी अपनी ‘जेनफोन सीरीज़’ के न्यू जेनरेशन डिवाईस पेश करने की तैयारी कर रही है और इसके तहत Zenfone 7 और Zenfone 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। ये दोनों ही फोन कई तरह की सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट हो चुके हैं जहां से कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई हैं। वहीं अब तमाम गॉसिप्स पर लगाम लगाते हुए असूस ने अपने नए स्मार्टफोन के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा कर दी है। कंपनी ने बता दिया है कि ASUS Zenfone 7 और ASUS Zenfone 7 Pro आने वाली 26 अगस्त को टेक मंच पर पेश कर दिए जाएंगे।

ASUS Zenfone 7 और ASUS Zenfone 7 Pro स्मार्टफोन की लॉन्च डेट सामने आ गई है। असूस ने बताया है कि आने वाली 26 अगस्त को ‘जेनफोन 7 सीरीज़’ टेक मार्केट में पेश कर दी जाएगी। यहां आपको बता दें कि कंपनी द्वारा फिलहाल स्मार्टफोंस के मॉडल व नाम से पर्दा नहीं उठाया गया है, लेकिन इस बात की प्रबल उम्मीद है कि सीरीज़ के तहत जेनफोन 7 और जेनफोन 7 प्रो नाम के दो वर्ज़न ही लॉन्च होंगे।

26 अगस्त को ज़ेनफोन 7 सीरीज़ को असूस द्वारा अपनी होम मार्केट यानि ताईवान में पेश किया जाएगा। ताईवान में लॉन्च होने के बाद यह सीरीज़ अलग अलग तारीखों पर भारत समेत विश्व के अन्य बाजारों में दस्तक देगी। 26 अगस्त को सीरीज़ का ग्लोबल लॉन्च होगा जो भारतीय समयानुसार सुबह के 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इस लॉन्च ईवेंट को लाईव स्ट्रीमिंग के जरिये प्रसारित किया जाएगा। गौरतलब है कि ASUS साफ कर चुकी है कि कंपनी की नई जेनफोन सीरीज़ में ‘फ्लिप कैमरा’ सेटअप दिया जाएगा।

ASUS Zenfone 7

असूस जेनफोन 7 की बात करें तो गीकबेंच पर इस फोन को एंडरॉयड 10 ओएस से लैस दिखाया गया है। इसके साथ ही अलग अलग जगह पर फोन में 8 जीबी, 12 जीबी और 16 जीबी की रैम दिए जाने की बात भी सामने आई है। वहीं फोन को 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस बताया गया है जिसमें तथा फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

 ASUS Zenfone 7 pro launching on 26 september with flip camera

ASUS Zenfone 7 में प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 865+ दिए जाने की बात सामने आई है। फोन को लेकर जानकारी मिली है कि इस फोन में 3.09गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं चर्चा है कि इस फोन में वाई-फाई 6 सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जो 30वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करेगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here