
ASUS को लेकर खबर है कि यह ताइवानी टेक कंपनी अपनी नई ‘जेनफोन सीरीज़’ पर काम रही है जिसे ASUS Zenfone 7 नाम के साथ पेश किया जाएगा। चर्चा है कि इस सीरीज़ के तहत ASUS Zenfone 7 और ASUS Zenfone 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। पिछले दिनों असूस ज़ेनफोन 7 स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर देखा गया था जहां फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आई थी। वहीं अब इस सीरीज़ का सबसे पावरफुल फोन असूस ज़ेनफोन 7 प्रो भी सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट हो गया है।
ASUS Zenfone 7 Pro को ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन्स वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यह सर्टिफिकेशन 1 अगस्त का है जहां फोन को ASUS ASUS_I002D मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि यह ज़ेनफोन सीरीज़ में लॉन्च होने वाला ज़ेनफोन 7 प्रो स्मार्टफोन ही है। लिस्टिंग में फोन की स्पेसिफिकेशन्स तो सामने नहीं आई है लेकिन यह सर्टिफिकेशन्स इसलिए अहम है क्यूंकि ब्लूटूथ एसआईजी पर लिस्ट होने के बाद यह उम्मीद और भी प्रबल हो गई है कि असूस जल्द ही इन नई सीरीज़ के लॉन्च की घोषणा कर देगी।
पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स
ASUS Zenfone 7 को एनसीसी सर्टिफिकेशन्स साइट पर 5,000एमएएच की बैटरी से लैस बताया गया है। इसके साथ ही लिस्टिंग में यह जानकारी भी सामने आई है कि ज़ेनफोन 7 को 30वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। पावर सेग्मेंट में अलावा सर्टिफिकेशन्स साइट पर इस फोन को 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस बताया गया है। तथा फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। गौरतलब है कि ASUS Zenfone 7 एक 5G फोन होगा।
यह भी पढ़ें : नोकिया का एक और सस्ता फोन आया सामने, Nokia C3 नाम के साथ होगा लॉन्च
बताया गया है कि असूस अपनी नई सीरीज़ को क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 865+ से लैस कर बाजार में उतारेगी। लगे हाथ आपको बात दें कि पिछले दिनों बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी असूस फोन को देखा गया था जो 16 जीबी की पावरफुल रैम से लैस था। इस फोन का नाम भी Asus ZenFone 7 बताया जा रहा है। वेबसाइट पर इस फोन एंडरॉयड 10 ओएस और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट से लैस बताया गया था। गीकबेंच पर इस फोन को सिंगल-कोर में 973 और मल्टी-कोर में 3346 प्वाइंट्स दिए गए थे।
Asus ROG Phone 3
हाल ही में भारत में लॉन्च हुए असूस आरओजी फोन 3 की बात करें तो यह दो वेरिएंट में उतारा गया है। फोन के बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 49,999 रुपये है। इसी तरह फोन का दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है और इस फोन की कीमत 57,999 रुपये है। Asus ROG Phone 3 आने वाली 6 अगस्त से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Asus ROG Phone 3 की स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)




















