ASUS ZenFone 8 का इंडिया लॉन्च कन्फर्म, Xiaomi-Realme की मार्केट हिलाने आ रहा ये धांसू फोन

Asus ने मई में ग्लोबल मार्केट में जेनफोन 8 सीरीज के स्मार्टफोन – आसुस जेनफोन 8 और जेनफोन 8 फ्लिप की घोषणा की थी। इन दोनों डिवाइस को भारत में 12 मई को कंपनी के वैश्विक लॉन्च इवेंट के साथ ही पेश किया जाना था। लेकिन, COVID-19 की दूसरी लहर के कारण भारत में Zenfone 8 सीरीज़ के लॉन्च में देरी हुई। वहीं, अब, ताइवानी स्मार्टफोन कंपनी भारत में Zenfone 8Z (उर्फ Zenfone 8) सीरीज के लॉन्च के बहुक करीब पहुंच चुका है। दरअसल, खुद आसुस इंडिया के बिजनेस हेड दिनेश शर्मा ने इस बात की जानकारी दी है।
कंपनी ने किया खुलासा
हेड दिनेश शर्मा ने एक ट्वीट में खुलासा किया है कि आसुस टीम जेनफोन 8 लाइनअप को इंडिया में लॉन्च करने के लिए काम कर रही है और आसुस जल्द ही भारतीय बाजार के लिए जेनफोन 8 सीरीज की आधिकारिक लॉन्च तिथि की घोषणा करेगा। इसके अलावा आसुस ने अपनी आधिकारिक भारत वेबसाइट पर ज़ेनफोन 8 के टीज़र पेज को भी लाइव कर दिया है, जिससे यह पता चलता है कि भारत में ज़ेनफोन 8 लाइनअप का लॉन्च जल्द ही हो सकता है। इसे भी पढ़ें: महंगे हुए कम कीमत और जबरदस्त फीचर्स वाले Xiaomi, Realme, OPPO और Vivo के ये स्मार्टफोन, चेक करें पूरी लिस्ट
To all Fans asking me about our new smartphone’s India launch – the answer is yes. Team is relentlessly working towards the same and we will announce the launch date soon. Deeply appreciate your enthusiasm. Watch this space for more info https://t.co/wpOPJQ0wdm
— Dinesh Sharma (@sharmadinesh) July 8, 2021
अलग नाम से फोन होगा लॉन्च
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी भारत में इस स्मार्टफोन को अलग नाम से लॉन्च करने वाली है। आपको बता दूं कि भारत में Zenfone नाम का पेटेंट ऑप्टिमस कंपनी के पास है। यही वजह है कि Zenfone 6 को ग्लोबली लॉन्च किया गया तो भारत फोन को नाम को लेकर मामला कोर्ट तक गया और वहां पक्ष ऑप्टिमस के पक्ष में गया और कंपनी ने इस फोन को ASUS 6Z से लॉन्च किया। वहीं इस बार कंपनी पहले से तैयारी कर चुकी है और ASUS Zenfone 8 को ASUS 8Z नाम से लॉन्च करने वाली है।
ASUS ZenFone 8 specifications
ASUS ZenFone 8 स्मार्टफोन में 5.9 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में Snapdragon 888 5G SoC के साथ Adreno 660 GPU और 16GB LPDDR5 तक की रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन Android 11 पर आधारित ZenUI 8 कस्टम स्किन पर रन करता है। इस फोन में 4,000mAh की बैटरी 30W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया है। इसे भी पढ़ें: Samsung का नया 5G फोन Galaxy A52s का इंडिया लॉन्च रेडी, इन फीचर्स के साथ मचाएगा धमाल
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ZenFone 8 स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन का प्राइमेरी कैमरा 64MP Sony IMX686 सेंसर है जो OIS सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 12MP का अल्टा-वाइड एंगल सेंसर है जो 4cm मैक्रो मोड सपोर्ट करता है। आसुस के इस फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है।
ASUS ZenFone 8 Flip specifications
ASUS ZenFone 8 Flip स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसके अलावा फोन Snapdragon 888 5G SoC के साथ Adreno 660 GPU, 12GB LPDDR5 RAM, और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन Android 11 पर आधारित ZenUI 8 पर रन करता है।
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ZenFone 8 Flip स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। आसुस के इस फोन में 64MP Sony IMX686 प्राइमेरी सेंसर दिया है जो OIS सपोर्ट करता है। इस फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है जो माइक्रो मोड भी सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में तीसरा कैमरा 8MP टेलीफोटो कैमरा है जो 3x ऑप्टिकल जूम और 12x तक डिजिटल जूम सपोर्ट करता है। इस फोन फ्लिप मैकेनिज्म दिया है, जिसकी मदद से रियर कैमरा फ्रंट कैमरा का भी काम करता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 30W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया है।