Asus ZenFone 8 सीरीज में नहीं होगा फ्लिप कैमरा, कंपनी ने पंच होल डिस्प्ले किया टीज

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/04/Asus-ZenFone-8.jpg

ASUS ने अपनी बहुप्रतीक्षित ZenFone 8 सीरीज स्मार्टफोन के लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। आसुस की अपकमिंग Asus Aenfone 8 सीरीज के स्मार्टफोन 12 मई को रात 10:30 बजे लॉन्च किए जाएंगे। इस लॉन्च इवेंट के दौरान आसुस ZenFone 8, ZenFone 8 Pro, और ZenFone 8 Mini तीन स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। पहले माना जा रहा था कि आसुस की ZenFone 8 सीरीज के स्मार्टफोन फ्लिप कैमरा मैकेनिज्म के साथ पेश किए जा सकते हैं। लेकिन अब कंपनी ने ZenFone 8 सीरीज को टीज करते हुए यह साफ कर दिया है कि ZenFone 8 सीरीज में सेल्फी कैमरा डिस्प्ले में पंच होल कटआउट में दिया जा सकता है।

ZenFone 8 सीरीज में नहीं होगा फ्लिप कैमरा

Asus ZenFone 8 सीरीज के लेटेस्ट टीजर वीडियो से हिंट मिलता है कि कंपनी फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल कटआउट डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। कंपनी ने टीजर वीडियो से साफ होता है कि कंपनी मोटराइज्ड सेल्फी कैमरा मैकेनिज्म को विदा करने वाली है। अगर ऐसा हुआ तो Zenfone 8-सीरीज में फ्लिप कैमरा मैकेनिज्म नहीं मिलेगा। यह भी संभव हो सकता है कि ZenFone 8 सीरीज के एक फोन में मोटराइज्ड कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : ये चाइनीज कंपनी लेकर आ रही 200MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, क्या सैमसंग छूट जाएगा पीछे!

ASUS Zenfone 8 सीरीज स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

Geekbench लिस्टिंग की माने तो अपकमिंग ASUS ZenFone 8/ZenFone 8 Pro स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही कहा जा रहा है ZenFone 8 Mini स्मार्टफोन को 5.9-इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। रिपोर्ट्स की माने तो अपकमिंग ZenFone 8 स्मार्टफोन में 64MP Sony IMX686 इमेज सेंसर  दिया जा सकता है। फिलहाल ZenFone 8 सीरीज के लेकर इतनी ही जानकारी सामने आई है।