आ गई नई टेक्नोलॉजी, अब पांच दिन तक चलेगी स्मार्टफोन की बैटरी

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2016/10/Smartphone-Battery.jpg

स्मार्टफोन में बैटरी को लेकर आज भी कई उपभोक्ता परेशान रहते हैं। दरअसल, डिवाइस को बार-बार चार्ज करने की परेशानी का हल कई हद तक कम हुआ है। लेकिन, नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही कंपनियां इस परेशानी को हल करने में लगी हुई हैं। अब एक रिसर्च ने एक नई टेक्नॉलजी डिवेलप की है जिसकी मदद से स्मार्टफोन बैटरी लगातार पांच दिनों तक खत्म नहीं होगी।

इस टेक्नॉलजी की मदद से इलेक्ट्रिक का इस्तेमाल स्मार्टफोन्स की जगह कारों में किया जाएगा। दरअसल, कार की बैटरी को बिना दोबारा चार्ज किए 1,000 किलोमीटर से ज्यादा चलाया जा सकेगा। नई बैटरी सॉल्यूशन में ट्रडिशनल लिथियम-आयन कॉम्बिनेशन की जगह नया कॉम्बिनेशन यूजर्स को दिया जाएगा। अभी तक लिथियम-आयन बैटरीज स्मार्टवॉच, स्मार्टफोन और पेसमेकर को पावर देने के लिए इस्तेमाल की जाती थीं। वहीं, कहा जा रहा है कि इस बैटरी की मदद से फोन को पांच दिन तक पावर दी जा सकेगी।

इनकी जगह रिसर्चर्स ने अल्ट्रा-हाई कैपिसिटी पाने के लिए लिथियम-सल्फर कॉम्बिनेशन का यूज किया है, जिसका रिजल्ट बिल्कुल अलग है। इस बात को सच साबित करके दिखाया है ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने। दरअसल, रिसर्च करने वालों का कहना है कि उनकी टीम सल्फर कैथोड्स के डिजाइन को रि-कन्फिगर करके सफलतापूर्वक मौजूदा बैटरी कॉम्बिनेशन की जगह इस्तेमाल किया है।

फिलहाल रिसर्च टीम का कहना है कि इस बैटरी टेक्नॉलजी का ट्रायल इस साल कारों और ग्रिड्स में किया जा रहा है, जिससे ऑस्ट्रेलिया में इलेक्ट्रिक कार मार्केट को भी बड़ा फायदा मिल सकता है। हालांकि, इस बैटरी को जल्द स्मार्टफोन्स में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि पिछले साल Sharp ने अपने Sharp 7 नाम के इस फोन को पेश करने की बात कही थी। इस फोन को लेकर कंपनी का दावा था कि इस डिवाइस की बैटरी पूरे एक हफ्ते चलेगी। दरअसल, शार्प 7 असल में शार्प का Aquos Sense 3 Lite स्मार्टफोन है जिसे कंपनी ने रीब्रैंड किया है। शार्प 7 एंडरॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है, जिससे फोन को समय-समय पर अपडेट मिलता रहेगा।