Bank of Baroda balance check कैसे करें (7 तरीके)

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) अपने यूजर्स को कहीं से भी अपना ‘अकाउंट बैलेंस चेक’ करनी की सुविधा देता है। यूजर बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर (Bank of Baroda Balance Check number) की मदद से अपना बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं। इसके लिए मिस्ड कॉल, एसएमएस, नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, एटीएम, व्हाट्सएप आदि की मदद ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए ग्राहकों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैलेंस इंक्वायरी नंबर पर मिस्ड कॉल या फिर SMS करना होगा। आइए जानते हैं बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर की डिटेल…
बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर
| बैंक का नाम | Bank of Baroda |
| बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर | 8468001111 |
| बैलेंस चेक SMS नंबर | 8422009988 |
| मिनी स्टेटमेंट नंबर | 8468001122 |
| व्हाट्सएप नंबर | 8433888777 |
| कस्टमर केयर नंबर | 1800 5700 |
| PMJDY | 1800 102 77 88 |
| आधिकारिक वेबसाइट | https://www.bankofbaroda.in/ |
बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक करें (Missed Call से)
BOB यानी बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपने बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
स्टेप-1: सके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के बैलेंस चेक नंबर 8468001111 पर मिस्ड कॉल देना होगा।
स्टेप-2: इसके बाद बैंक आपको अकाउंट बैलेंस की जानकारी एसएमएस के जरिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजेगा।स्टेप-3: इस तरह आप मिस्ड कॉल के जरिए आप अकाउंट बैलेंस जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा की मिस्ड कॉल सर्विस 24/7 उपलब्ध है यानी आप कभी भी और कहीं से भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। यह सेवा इन अकाउंट्स के लिए उपलब्ध हैः
- बचत बैंक खाता (SB)
- चालू खाता (CA)
- ओवरड्राफ्ट खाता (OD)
- नकद क्रेडिट खाता (CC)
बैंक ऑफ बड़ौदा का यूजर इस सेवा का उपयोग दिन में तीन बार तक कर सकते हैं। यदि किसी ग्राहक के बैंक में कई खाते हैं, तो बैंक ग्राहक को अधिकतम 320 कैरेक्टर (2 मैसेज) भेजेगा। अन्य खातों का बैलेंस चेक करने के लिए आप अन्य तरीकों का उपयोग कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक करें (SMS से)
अगर इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, तो SMS की मदद से भी बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा:
स्टेप-1: बैंक अकाउंट से जुड़े अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से BAL <space> बैंक अकाउंट के अंतिम चार डिजिट को टाइप कर 8422009988 पर एमएमएस करना होगा।
स्टेप-2: एमएमएस आपको अपने रजिस्टर नंबर से ही करना होगा। अगर नंबर रजिस्टर नहीं है, तो होम ब्रांच में विजिट कर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक करें (Net Banking से)
बैंक ऑफ बड़ौदा के जरूर ऑनलाइन यानी नेट बैंकिंग के जरिए भी अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए लॉगइन करना जरूरी हैः
स्टेप-1: सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर लॉगइन करें।
स्टेप-2: इसके बाद यूजर अपना आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। अगर आपने अब तक साइनअप नहीं किया है, तो पहले कर लें।
स्टेप-3: लॉगइन करने के बाद ‘View Account Details’ वाले विकल्प को सलेक्ट कर लें।
स्टेप-4: इसके बाद ‘Check Account Balance’ पर क्लिक करें।
स्टेप-5: अब करेंट अकाउंट बैलेंस आपको स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा Mini Statement कैसे चेक करें
मिनी स्टेटमेंट के जरिए अंतिम पांच ट्रांजैक्शन को चेक कर सकते हैं। BOB Mini Statements को चेक करने के दो आसान तरीके मौजूद हैं:
- ग्राहक नजदीकी BOB एटीएम या किसी अन्य बैंक के एटीएम पर जा सकते हैं। बीओबी डेबिट कार्ड और एटीएम पिन दर्ज करने के बाद मिनी स्टेटमेंट विकल्प चुनें। एटीएम करेंट अकाउंट की बैलेंस के साथ एक मिनी-स्टेटमेंट भी जनरेट करता है।
- ग्राहक अपने पंजीकृत फोन नंबर से बीओबी बैलेंस पूछताछ नंबर पर एक एसएमएस कर भी मिनी स्टेटमेंट की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए MINI <स्पेस> अकाउंट के अंतिम चार डिजिट टाइप पर 8422009988 पर एसएमएस करना होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक करें (Mobile App द्वारा)
ग्राहक बीओबी के मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन के माध्यम से अपने बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते हैं। मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से बीओबी बैलेंस चेक प्रक्रिया के निम्न स्टेप को फॉलो करना होगाः
स्टेप-1: इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से bob World ऐप को डाउनलोड करना होगा।
स्टेप-2: ऐप को ओपन करने के बाद अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर या फिर एमपिन का उपयोग करके लॉगइन कर लें।स्टेप-3: लॉगइन करने के बाद ‘माय अकाउंट्स’ के विकल्प पर जाएं।
स्टेप-4: इसके बाद View Account Balance पर क्लिक करें। बीओबी अकाउंट बैलेंस की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देनी लगेगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक करें (ATM या डेबिट कार्ड से)
बैंक ऑफ बड़ौदा के यूजर अपने अकाउंस बैलेंस की जानकारी के लिए निकटतम एटीएम भी जा सकते हैं। ग्राहक एटीएम के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस को चेक कर सकते हैं:
स्टेप-1: अपने निकटतम एटीएम पर विजिट करें।
स्टेप-2: एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड यानी डेबिट कार्ड करें।
स्टेप-3: 4 अंकों का एटीएम पिन दर्ज करें।
स्टेप-4: ‘बैलेंस चेक’ वाले विकल्प का चयन करें।
स्टेप-5: इसके बाद बीओबी अकाउंट बैलेंस की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक करें (WhatsApp बैंकिंग)
बैंक ऑफ बड़ौदा का व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर 8433888777 है। बैंकिंग सर्विस के लिए आपको यहां पर बैंक के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर से ‘Hi’ टाइप कर सेंड करना होगा। यह सर्विस इंग्लिश और भारतीय भाषाओं में उपलब्ध हैं। यहां पर आपको इंस्टैंट बैंकिंग सर्विस मिलता है। यहां पर आप मैन्यू से बैंक द्वारा व्हाट्सएप पर ऑफर किए जाने वाले सर्विस को देख सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाएं
- व्यू अकाउंट बैलेंस
- मिनी स्टेटमेंट लास्ट 5 ट्रांजैक्शन
- ब्लॉक डेबिट कार्ड
- चेकबुक रिक्वेस्ट
- FASTag के लिए अप्लाई
- इंटरेस्ट रेट और चार्जेज
यूजर ग्राहक व्हाट्सएप बैंकिंग के माध्यम से अन्य बैंकिंग सेवाओं तक भी पहुंच सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस की खास बातें
- बीओबी बैलेंस इंक्वायरी सेवाएं सभी बीओबी ग्राहकों के लिए निःशुल्क उपलब्ध हैं।
- कोई भी बीओबी बैलेंस चेक नंबर का उपयोग करके अपने बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस ऑनलाइन और ऑफलाइन चेक कर सकते हैं।
- ग्राहक अपने अकाउंट में होने वाले हर लेनदेन पर नजर रख सकते हैं।
- नियमित रूप से अकाउंट बैलेंस की जानकारी से किसी भी धोखाधड़ी वाली गतिविधि का तुरंत पता चल जाएगा।
सवाल-जवाब (FAQs)
मैं बैंक ऑफ बड़ौदा मिस्ड कॉल सेवा के लिए रजिस्टर कैसे कर सकता हूं?
बैंक ऑफ बड़ौदा मिस्ड कॉल सेवा का लाभ उठाने के लिए आपके पास बैंक के साथ एक रजिस्टर मोबाइल नंबर का होना जरूरी है। यदि आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर है, तो आप 84680 01111 पर कॉल कर सकते हैं और सेवा का उपयोग शुरू कर सकते हैं। यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है, तो आपको बैंक जाना होगा, रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ विधिवत भरा हुआ फॉर्म जमा करना होगा। दस्तावेज सत्यापन के बाद बैंक आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर करेगा। फिर आप मिस्ड कॉल सेवा का उपयोग कर सकते हैं।
मैं SMS से बड़ौदा बैंक में अकाउंट बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?
SMS के माध्यम से बीओबी बैलेंस इंक्वायरी का लाभ उठाने के लिए पहले यूजर को अपना मोबाइल नंबर बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट के साथ रजिस्टर करना होगा। फिर यूजर को एक खास फॉर्मेट (BAL <स्पेस> बीओबी अकाउंट के अंतिम चार अंक) में बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर 8422009988 पर SMS करना होगा।
मैं बैंक ऑफ बड़ौदा में लेटेस्ट 5 ट्रांजैक्शन की जांच कैसे कर सकता हूं?
बीओबी में अंतिम पांच लेनदेन की जांच करने के लिए यूजर 8468001122 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। बीओबी ऑनलाइन बैंकिंग यूजर नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉगइन करके पिछले पांच लेनदेन की डिटेल भी देख सकते हैं।
बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?
यूजर बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए नेट-बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करके बिना मोबाइल नंबर के अपने बीओबी अकाउंट की शेष राशि की जांच कर सकते हैं। लॉगइन करने के बाद ‘अकाउंट्स’ पर जाएं, अपना बैंक खाता चुनें, ‘अकाउंट क्वेरी’ चुनें और ‘अकाउंट बैलेंस’ पर क्लिक करें।
मैं मिस्ड कॉल से बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
मिस्ड कॉल के माध्यम से मिनी स्टेटमेंट हासिल करने के लिए बीओबी यूजर रजिस्टर मोबाइल नंबर से 8468001111 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा का इतिहास क्या है?
बैंक ऑफ बड़ौदा के इतिहास के बारे में बात करें तो बता दें कि 20 जुलाई, सन 1908 में इसकी स्थापना की गई थी। बड़ौदा के महाराज श्री सायाजीराव गायकवाड III ने गुजरात के मंडावी शहर से इसकी शुरुआत की थी। आज भी इसका मुख्यालय गुजरात के बड़ोदरा शहर जो पहले बड़ौदा नाम से जाना जाता था में ही है। इसके बाद 1918 में बम्बई में इसकी दूसरी ब्रांच खुली, जबकि सन् 1937 में कोलकाता और 1949 में यह बैंक दिल्ली तक आ चुका था।
आपको यह जानकारी हैरानी होगी कि 1953 में बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच केन्या और युगांडा में भी खोल दिए गए। 1957 में यह बैंक लंदन तक आ गया। 19 जुलाई, 1969 में भारत सरकार द्वारा सभी 13 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था, जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा भी शामिल था। फिलहाल विश्व भर में इसके 15 करोड़ से ज्यादा के ग्राहक हैं और और विदेशों में 100 से भी ज्यादा ब्रांच। भारत में बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद दूसरा सबसे बड़ा बैंक है।