30,000एमएएच पावर बैंक और इयरपॉड जैसे 4 स्मार्ट गैजेट्स के साथ इस नई कंपनी ने दी इंडिया में दस्तक

Join Us icon

तकनीक जितनी आगे बढ रही है, रोजमर्रा की ज़िन्दगी में यूज़ किए जाने वाले गैजेट्स भी उतने ही ज्यादा एडवांस होते जा रहे हैं। इंडियन यूजर्स का स्मार्ट गैजेट्स की तरफ बढ़ता इंटरस्ट भारत को गैजेट ब्रांड्स के लिए बड़ा बाजार भी बना रहा है। इसी क्रम में अपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और प्रीमियम क्वॉलिटी के साथ नए ब्रांड Baseus ने आज भारतीय बाजार में कदम रखा है। स्मार्ट गैजेट्स बनाने के लिए प्रसिद्ध इस कंपनी ने 4 बेहद शानदार गैजेट्स व एक्सेसरीज़ के साथ इंडिया में एंट्री की है।

Baseus ने आज राजधानी में ईवेंट का आयोजन कर भारतीय बाजार में कदम रखा है। इस मौके पर कंपनी की वायरलेस हैडफोन, एयर पॉड, वायरलेस चार्जर और पावर बैंक लॉन्च किए गए हैं जो बजट रेंज में प्रीमियम क्वॉलिटी से लैस है। नए प्रोडक्ट लॉन्च के साथ ही एक ओर जहां Baseus ने देश में मौजूद एक्सेसरीज़ व गैजेट ब्रांड्स को टक्कर दी है वहीं साथ ही आने वाले समय में एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस प्रोडक्ट लॉन्च करने की बात कही है जो लो बजट में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

EarPods

Baseus द्वारा किए गए प्रोडक्ट्स में पहला प्रोडक्ट इयरपॉड है। कंपनी ने TWS W02 मॉडल नंबर वाला इयरपॉड लॉन्च किया है जो ब्लूटूथ 5.0 से लैस है। कंपनी ने इस इयरपॉड को आईपीएक्स4 रेटिंग के सा​थ पेश किया है जो इसे पसीने व पानी से बचाता है। इयरपॉड का वजन काफी कम है तथा कंपनी के दावेनुसार एक बार के चार्ज में 6 घंटे का प्लेबैक और 120 घंटे का स्टैंडबॉय टाईम देते हैं। यह लंबा बैकअप देने में सक्षम है। कंपनी की ओर से इस डिवाईस को 4,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Baseus accessory brand enters India TWS Earpods Wireless Charger 30000mah Powerbank headphone

Wireless headphone

म्यूजिक लवर्स के लिए कंपनी ने इयरपॉड के साथ ही वायरलैस हैडफोन भी इंडियन मार्केट में उतारा है। Encok S17 Pro मॉडल नंबर वाले इस वायरलैस हैडफोन की कीमत 3,999 रुपये है जो एलेक्सा इनेबल है। Baseus ने इस प्रोडक्ट को भी आईपीएक्स5 रेटिंग के साथ पेश किया है जो इसे पानी व वर्कआउट के दौरान पसीनों से सुरक्षित रखता है। यह हैडफोन भी ब्लूटूथ 5.0 आधारित है जो सभी एंडरॉयड व ओएस वर्ज़न से कनेक्ट हो सकता है।

Dual Wireless Flash Charger

Baseus के पहले प्रोडक्ट्स में वायरलैस चार्जर भी शामिल है। यह एक डुअल फ्लैश चार्जर है जिससे एक बार में दो डिवाईस को वायरलैस तरीके से चार्ज किया जा सकता है। यह चार्जर एक साथ स्मार्टफोन व स्मार्टवॉच जैसे गैजेट को भी चार्ज करने में सक्षम है। कंपनी के अनुसार चार्जिंग पैड पर रखने के 0.1 सेकेंड में ही डिवाईस चार्ज होना शुरू हो जाते हैं। वहीं सुरक्षा के मद्देनज़र यह वायरलैस चार्जर ओवर वोल्टेज, शार्ट सर्किट व एंटी रिवर्स जैसे फीचर्स से लैस है। इस चार्जर को 5,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Baseus accessory brand enters India TWS Earpods Wireless Charger 30000mah Powerbank headphone

30,000mAH PowerBank

Baseus का यह प्रोडक्ट इंडिया में मौजूद चुनिंदा ऐसे पावरबैंक में से एक है जो 30,000एमएएच की पावर सपोर्ट करते हैं। Digital Display Power station नाम से लॉच यह पावर बैंक 30,000एमएएच पावर के साथ ही 33वॉट की पावर सप्लाई करता है। इस पावर बैंक की कीमत 6,999 रुपये है। कंपनी की ओर से 30,000एमएएच पावर वाले इस पावरबैंक में 5 आउटपुट पोर्ट और 3 इनपुट पोर्ट दिए गए हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here