BGMI ने दिया बड़ा झटका, इंडिया में बैन किए 1.4 लाख अकाउंट्स, सार्वजनिक किए सभी के नाम!

Join Us icon

BGMI यानी Battlegrounds Mobile India इंडिया में अपनी मजबूत पकड़ बना चुका है। PUBG Mobile के बैन के बाद से ही भारतीय यूजर इस गेम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के रूप में रिलॉन्च हुए पबजी ने फिर से सफलता के नए रिकॉर्ड बना डाले हैं। इस सक्सेस के साथ ही बीजीएमआई की टीम यह बात का भी पूरा ख्याल रख रही है कि चीटिंग के चलते BGMI Game Play खराब ना हो और इसी कड़ी में कंपनी ने बीते एक सप्ताह में 1.4 लाख से भी ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर डाला है।

Battlegrounds Mobile India की ओर से बताया गया है कि कंपनी ने पिछले एक हफ्ते में 1.4 लाख से भी अधिक यूजर्स को बैन किया है। यह आकंड़ा 6 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर के बीच का है। गेम डेवलेपर्स ने बताया गया है कि इस दौरान कंपनी की ओर से 1,42,766 अकाउंट्स को परमानेंट बैन किया गया है क्योंकि ये अकाउंट्स गेम के नियम व शर्तों का उल्लघंन करते हुए पाए गए हैं। इनमें से अधिकांश यूजर्स ऐसे थे जो इस मोबाइल गेम में चीटिंग कर रहे थे।

नियम न मानने पर कड़ी कार्रवाई

यह पहली बार नहीं है जब बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया द्वारा गेम यूजर्स के अकाउंट्स को बैन किया गया है। इससे पहले ही भी समय समय पर कंपनी कई अकाउंट्स बंद कर चुकी है। यह बैन उन गेमर्स पर लगाया जाता है जो गेम के दौरान तय किए गए नियमों का उल्लघंन करते हैं तथा गेम में जीतने के लिए चीटिंग या हैंकिंग का सहारा लेते हैं। गेम डेवलेपर्स नहीं चाहते कि ऐसे लोगों के वजह से अन्य यूजर्स को परेशानी हो या फिर बीजीएमआई गेम प्ले खराब हो। इसीलिए इस अकाउंट्स को बैन कर दिया जाता है।

Battlegrounds Mobile India bans over 1.4 lakh accounts for cheating in game
Image Credit: heapooh

Battlegrounds Mobile India की ओर से यह भी साफ किया जा चुका है कि कंपनी पहली बार में इन अकाउंट्स को बैन नहीं करती है। कंपनी की ओर से ऐसे अकाउंट्स को पहले नोटिफिकेशन के जरिये चेतावनी दी जाती है कि वह तुरंत ही ऐसी गतिविधि बंद कर दें जो गेम प्ले के विरूध हैं। सुधरने को मौका दिए जाने के बाद भी जब चीटिंग नहीं रूकती है, तब कंपनी उन अकाउंट्स को स्थाई तौर पर बैन कर देती है और वो यूजर दोबारा BGMI को नहीं खेल सकते हैं। यह भी पढ़ें : ऑनलाइन क्लास के दौरान मोबाइल फोन में हुआ ब्लास्ट, गंभीर रूप से घायल हुआ 15 वर्षीय छात्र

इस बार 1.4 लाख से अधिक यूजर्स को परमानेंट बैन करते हुए कंपनी ने उन अकाउंट्स की लिस्ट तक सार्वजनिक कर डाली है। कंपनी की ओर से उन यूजर्स के निकनेक बताए जा रहे हैं जिन्हें बैन किया गया है। यानी जिन-जिन लोगों ने BGMI Game Play को खराब करने की कोशिश की है उन सभी के नाम कंपनी की ओर दिखा दिए गए हैं। ये सभी नाम आप (यहां क्लिक कर) देख सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here