मोबाइल पर ही करें Instagram Reels को एडिट, ये हैं 5 फ्री Apps

Join Us icon

Instagram Reels में ज्यादा लाइक और व्यू को बढ़ाने के लिए युवा आज कई तरह की वीडियो एडिटिंग एप्स का यूज़ कर रहे हैं। कई लोग फोन से वीडियो भी एडिट कर लेते हैं लेकिन कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। तो चलिए आज हम आपको कुछ वीडियो एडिटिंग मोबाइल एप की जानकारी देते हैं, जिनसे आप शानदार वीडियो एडिट कर सकते हैं। इन एप की जानकारी हासिल करने के बाद आपको वीडियो एडिट करने के लिए कंप्यूटर और लैप्टॉप की जरुरत नही पड़ेगी। यह एप एंडरॉय यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं और इनकी रेटिंग के हिसाब से इन्हें हमने चुना है।

इन एप से करें रील्स को एडिट

  • KineMaster
  • Quik
  • YouCut
  • inshot
  • FilmoraGo

KineMaster

इस वीडियो एडिटिंग एप्स को भी काफी यूजर्स पसंद करते हैं। प्ले-स्टोर से इसे अब तक 100 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। इसमें वीडियो के साथ-साथ वीडियो में टेक्स्ट, फोटो, स्टीकर, स्पेशल इफेक्ट, म्यूजिक एड करने जैसे मोड्स देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं इस एप में टाइम्स लैप्स और स्लो मोशन वीडियो की स्पीड भी कंट्रोल जैसे ऑप्शन मिलते हैं।
kinemaster

  • इस लिंक से करें करें डाउनलोड
  • प्ले स्टोर पर रेटिंग: 4.3

GoPro Quik

सबसे पहले बात करते सबसे शानदार मोबाइल में वीडियो एडिटिंग के लिए पॉपुलर गो प्रो क्विक एप की तो यह काफी बेहतरीन एप है। इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। इस एप की मदद से वीडियो में टेक्स्ट डाल सकते हैं, हालांकि सभी वीडियो में गो प्रो क्विक का लोगो रहेगा। इसमें 23 एडिटिंग स्टाइल मिलेंगे। इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

quick

  • इस लिंक से करें डाउनलोड:
  • प्ले स्टोर पर रेटिंग: 4.5

YouCut

यह एप फ्री में डाउनलोड के लिए मौजूद है। साथ ही इस एप में बिना वॉटरमार्क वाले वीडियो को एडिट कर सकते हैं। इस एप में ट्रिम, म्यूजिक, ट्रांजिक्शन, पीआईपी, क्रोप, और रोटेट करने का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही वीडियो एडिट कर सीधा एप से व्हाट्सएप, फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: कैसे लें लैपटॉप पर Screenshots, ये रहे 10 सबसे सिंपल स्टेप्स

screenshot-2020-07-02-at-1-52-24-pm

  • इस लिंक से करें डाउनलोड
  • प्ले स्टोर पर रेटिंग: 4.6

inshot

इनशॉट सबसे ज्यादा मोबाइल में इस्तेमाल किए जाने वाले वीडियो एडिटिंग ऐप में से एक है। वहीं, यह क्रिएटर्स के बीच काफी पॉपुलर है। इसे केवल Android डिवाइस पर 500 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इतना ही नहीं इसमें इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए कई अलग फीचर्स भी हैं।

  • इस लिंक से करें डाउनलोड
  • प्ले स्टोर पर रेटिंग: 4.6

FilmoraGo

37एमबी का यह वीडियो एडिटिंग एप एंडरॉयड फोन के लिए फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इस एप को अबतक 100 मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। इस एप में ट्रिम, म्यूजिक, ट्रांजिक्शन, पीआईपी, क्रोप, और रोटेट करने का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही वीडियो एडिट कर सीधा एप से व्हाट्सएप, फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा सकता है।

flimago

  • इस लिंक से करें डाउनलोड
  • प्ले स्टोर पर रेटिंग: 4.6

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here